किसान नेता राकेश टिकैत के खिलाफ कार्यवाही की मांग, ब्राह्मण समाज पर टिप्पणी से नाराज अभिभाषक पहुंचे थाने

ग्वालियर। मध्यप्रदेश शहर के इंदरगंज थाना में दिल्ली किसान आंदोलन के नेता राकेश टिकैत के खिलाफ कार्रवाई किए जाने को लेकर शिकायत की गई है। यह शिकायत ब्राह्मण समाज के कुछ वकीलों ने की है। शिकायत में ब्राह्मण समाज के वकीलों ने किसान नेता राकेश टिकैत के उस बयान को आधार बनाया है। जिसमें उन्होंने ब्राह्मण समाज के बारे में अपमानजनक टिप्पणी की है। थाने पर पहुंचे वकीलों ने एक वीडियो क्लिप भी पुलिस को दिया है। जिसमें राकेश टिकैत का कथित बयान रिकॉर्ड है।

दरअसल शहर के इंदरगंज थाने में कुछ अभिभाषक जो,कि ब्राह्मण समाज के कई संगठनों के पदाधिकारी भी है। वह सभी इकट्ठा होकर किसान नेता राकेश टिकैत की शिकायत लेकर थाने पहुंचे थे और उन्होंने लिखित में शिकायत की है,कि किसान नेता राकेश टिकैत ने अपने भाषणों में ब्राह्मण समाज के खिलाफ अपमानजनक बयान दिया है। जिससे ब्राह्मण समाज की भावनाएं आहत हुई है। इसलिए उनके खिलाफ कार्यवाही की जाए। थाने पहुंचे अभिभाषको ने एक वीडियो क्लिप भी पुलिस को उपलब्ध कराई है। जिसमें राकेश टिकैत का वह पूरा बयान है,जिसमें वह ब्राह्मण समाज के बारे में बोलते नजर आ रहे हैं। फिलहाल पुलिस ने शिकायती आवेदन ले लिया है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। जांच के बाद ही यह साफ हो पाएगा ,कि किसान नेता राकेश टिकैत के खिलाफ क्या कार्रवाई हो पाती है।

 



 

Daily Update के लिए अभी डाउनलोड करे : MP samachar का मोबाइल एप    

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!