G-LDSFEPM48Y

प्रदेश में उठने लगी ‘हम दो हमारे दो’ की मांग, मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कही ये बड़ी बात

भोपाल। मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कोरोना के घटते मामले, हम दो हमारे दो की मांग और देवास हत्याकांड पर बयान दिया। इस दौरान कांग्रेस पार्टी के आरोपों पर पलटवार किया। मंत्री ने कहा कि इस मामले में कांग्रेस का घृणित चेहरा सामने आया है। बताया कि हत्याकांड के सातों आरोपियों का गिरफ्तार कर लिया गया है।

मध्यप्रदेश में उठ रह हम दो हमारे दो की मांग को लेकर गृहमंत्री मिश्रा ने कहा कि अभी सिर्फ मांग है, असली रूप लेती है तो विचार करेंगे। सरकार की भी कोशिश है कि जनसंख्या पर नियंत्रण हो। उत्तरप्रदेश सरकार की तैयारियों का जिक्र करते हुए कहा कि यूपी में जनसंख्या नियंत्रण के लिए मसौदा तैयार हो रहा है।गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कोरोना के कम होते केस पर कहा कि प्रदेश में आज 40 नए मामले सामने आए है,जबकि 69 मरीज स्वास्थ्य हुए हैं। वहीं रिकवरी रेट 98 फीसदी से ज्यादा रह गई है। 24 घंटों में 75 हजार सैंपल लिए गए।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!