Saturday, April 19, 2025

स्कूल में जॉइनिंग के बदले संबंध बनाने की मांग, महिला ने प्रिंसिपल पर लगाए आरोप

जबलपुर: जबलपुर के बरगी स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रिंसिपल पर एक महिला अतिथि शिक्षक ने गंभीर आरोप लगाए हैं। शिक्षक का आरोप है कि प्रिंसिपल ने स्कूल में नौकरी की जॉइनिंग के बदले आपत्तिजनक संबंध बनाने की मांग की। जब उन्होंने इस मांग को ठुकराया, तो उन्हें धमकी दी गई कि उन्हें स्कूल से निकाल दिया जाएगा।

महिला अतिथि शिक्षक ने यह मामला एसपी कार्यालय में जाकर उठाया, जहां उन्होंने बताया कि प्रिंसिपल अगस्त 2024 से उन्हें परेशान कर रहे हैं। साथ ही, उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि प्रिंसिपल स्कूल की छात्राओं के साथ भी अभद्र व्यवहार करते हैं। कुछ छात्राओं ने भी इस संबंध में अपनी शिकायतें दर्ज कराई हैं। इनमें से एक 12वीं कक्षा की छात्रा ने आरोप लगाया कि प्रिंसिपल ने उसे अकेले मिलने के लिए कहा, ताकि उसे स्कूल में बैठने की अनुमति दी जा सके।

प्रिंसिपल किशन रायखेड़े ने इन आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि शिक्षक को 21 अगस्त 2024 को ही स्कूल में पढ़ाने की अनुमति दे दी गई थी, और यह पोर्टल पर भी प्रमाणित है। साथ ही, उन्होंने दावा किया कि महिला शिक्षक जांच से बच रही हैं और बार-बार बयान देने से इनकार कर रही हैं।

इस मामले की जांच अब पुलिस और शिक्षा विभाग की आंतरिक समिति कर रही है। अधिकारियों ने जांच रिपोर्ट आने के बाद उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!