20.1 C
Bhopal
Tuesday, November 19, 2024

पीएम व सीएम के खिलाफ प्रदर्शन करना पड़ा भारी, कोविड नियमों की अनदेखी पर महिला कांग्रेस अध्यक्ष सहित कार्यकर्ताओं पर एफआईआर

Must read

ग्वालियर। महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष रुचि राय ठाकुर गुप्ता को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के खिलाफ प्रदर्शन करना भारी पड़ गया है। बीजेपी की एक महिला नेत्री की शिकायत के बाद पुलिस ने महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष सहित उनके साथ मौजूद कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर लोकसेवक के आदेश की अवहेलना और आपदा प्रबंधन की धाराओं के उल्लंघन का दोषी मानते हुए एफआईआर दर्ज की गई है।

दरअसल कोरोना संक्रमण से जान गंवा चुके लोगों के परिजनों को चार चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता दिए जाने की मांग को लेकर ग्वालियर महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष रुचि राय ठाकुर ने अपने समर्थकों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ शनिवार की शाम राजमाता चौराहे पर प्रदर्शन किया था। प्रदर्शन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अर्थी जलाने का दावा किया गया था। महिला नेत्रियाँ सरकार विरोधी नारे लिखे पोस्टर गले में पहने हुई थी और प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के खिलाफ नारेबाजी कर रही थी। खास बात ये थी, कि प्रदर्शन के दौरान कोरोना गाइड लाइन के महत्वपूर्ण नियमों में से एक सोशल डिस्टेंसिंग का किसी ने भी ध्यान नहीं रखा था।

कांग्रेस के द्वारा किए गए इस प्रदर्शन के बाद भाजपा सक्रिय हो गई है। भाजपा की वरिष्ठ नेत्री सुमन शर्मा ने एसपी अमित सांघी से फोन पर बात की और कहा, कि देश के प्रधानमंत्री का पद एक गरिमामयी पद है। उनके खिलाफ अर्थी सजाकर अपशब्दों का प्रयोग करना निंदनीय और अशोभनीय कृत्य है। इसलिए इन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाये। शिकायत के बाद पुलिस एक्शन में आई और उसने प्रदर्शनकारियों के खिलाफ लोकसेवक के आदेश की अवहेलना और आपदा प्रबंधन की धाराओं के उल्लंघन के तहत मामला दर्ज कर लिया। पुलिस का कहना है, कि प्रदर्शन के पूर्व किसी ने अनुमति नहीं ली इसलिए नियमानुसार कार्रवाई की गई है।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!