फरीदाबाद किन्नर हत्याकांड के विरोध में किन्नरों का शहर में प्रदर्शन, सरकार से आरोपियों को फांसी देने की कर रहे मांग

ग्वालियर। दिल्ली से सटे हरियाणा के फरीदाबाद की किन्नर एकता जोशी की पिछले साल 7 महीने पहले हुई हत्या के विरोध में शहर के किन्नर समाज के लोग आरोपियों को फांसी देने की मांग कर रहे हैं। जिसको लेकर उन्होंने शहर के मुरार बारादरी इलाके में प्रदर्शन कर अपना विरोध जताया है और मांग की है, कि जल्द से जल्द पकड़े गए सभी हत्यारों को सरकार फांसी पर चढ़ाए।

दरअसल शहर के यह सभी किन्नर इकट्ठा होकर अपने गुरु एकता किन्नर की हत्या के आरोपियों को फांसी देने की सरकार से मांग कर रहे हैं। इनका कहना है, कि जैसे उनके गुरु की षड्यंत्र पूर्वक हत्या कर दी गई है। वैसे ही उनकी भी हत्या कर दी जाएगी। इसलिए जल्द से जल्द हत्याकांड के सभी आरोपियों को पकड़ कर फांसी दी जाए। नहीं तो वे सड़कों पर उतर कर सरकार से अपनी मांगों को मनवाएंगी।

आपको बता दें ,कि पिछले साल हरियाणा के फरीदाबाद मे 7 महीने पहले 5 सितंबर 2020 को 2 स्कूटी सवार बदमाशों ने एकता जोशी नाम की किन्नर की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस हत्याकांड को किन्नरों के दो गुटों की आपसी रंजिश के चलते अंजाम दिया गया था। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने हत्याकांंड में मास्टरमाइंड सहित दो शूटर एक लाख के इनामी गगन पंडित व 50 हजार रुपए के इनामी वरुण को 2 दिन पहले शॉर्ट एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार किया है। पकड़े गए बदमाशों में से एक ने खुलासा किया हैै, कि किन्नर एकता जोशी की हत्या के लिए किन्नरों के दूसरे गुट की किन्नर से 55 लाख रुपए की सुपारी मिली थी और इस हत्याकांड को 7 लोगों ने अंजाम दिया है। दिल्ली की स्पेशल सेल पूरे मामले की जांच कर रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!