भोपाल। प्रदेश में पूर्वी हवाओं के कारण तापमान में गिरावट का दौर जारी है। हवा में नमी के कारण सुबह कोहरे की स्थिति बन रही है। इसे लेकर मौसम विभाग ने 32 जिलों में यलो और आरेंज अलर्ट जारी किया है। इधर, मौसम विज्ञानियों ने नए साल पर वर्षा की संभावना भी जताई है।
विभाग के अनुसार, 29-30 दिसंबर के आसपास प्रदेश में एक पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के आसार हैं, जिसके चलते अधिकांश हिस्सों में 30 दिसंबर से एक जनवरी तक वर्षा हो सकती है। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि उत्तरी मध्य प्रदेश में तापमान में एक से दो डिग्री की गिरावट दर्ज की जा सकती है।
मौसम विभाग ने कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, मंडला, पन्ना, दमोह, सागर, मंदसौर, गुना, शिवपुरी, श्योपुरकला, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, इंदौर, रतलाम, उज्जैन और देवास जिलों में हल्के से माध्यम कोहरे का यलो अलर्ट जारी किया है। इसी तरह नीमच, अशोकनगर, विदिशा, भोपाल, शाजापुर, अगर मालवा जिलों में मध्यम से घना कोहरा छाने का अलर्ट जारी किया गया है, जबकि छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, ग्वालियर, दतिया, भिंड और मुरैना में घना और अति घना कोहरा छाने का आरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
Recent Comments