Saturday, April 19, 2025

डिप्टी कलेक्टर को घर के लिए नहीं मिली छुट्टी, तो पद से दिया इस्तीफा

छतरपुर। अपने ही घर के उदघाटन में जाने की अनुमति नहीं दी गई तो छतरपुर की डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे ने इस्तीफा दे दिया। उनके द्वारा प्रमुख सचिव सामान्य प्रशासन विभाग वल्लभ भवन को यह इस्तीफा भेज दिया है।इस्तीफा को लेकर निशा बांगरे के आमला कार्यालय से पुष्टि की गई है।

 

 

दिए गए इस्तीफा में डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे ने लिखा है कि मेरे स्वयं के घर के उद्घाटन (शुभारंभ) में विभाग द्वारा उपस्थित न होने से में हदय की गहराई से आहत हूं। उक्त कार्यक्रम में विश्व शांतिदूत तथागत बुध्द की अस्थियों के भी दर्शन लाभ करने की अनुमति न देने से मेरी धार्मिक भावनाओं को अपूर्णनीय क्षति पहुंची है। अतः मैं अपने मौलिक अधिकार धार्मिक, आस्था एवं संवैधानिक मूल्यों से समझौता करके अपने डिप्टी कलेक्टर पद पर बने रहता उचित नहीं समझती हूं। इसलिए अपने डिप्टी कलेक्टर पद से आज दिनांक 22 जून 2023 को तत्काल प्रभाव से इस्तीफा देती हूं।

 

आपको बता दे डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे हाल ही में छतरपुर जिले के लवकुश नगर में एसडीएम के पद पर कार्यरत थीं और घरेलू कार्य का हवाला देकर छुट्टी पर गई हुई थीं। पिछले माह आगामी विधानसभा चुनाव में एमपी की आमला विधानसभा सीट से जनता की इच्छा पर चुनाव लड़ने की बात भी सामने आई थी। तब निशा बांगरे ने कहा था कि जनता चाहती है कि मैं आवला सीट से चुनाव लडूं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!