50 से ज्यादा कांग्रेसियों को हिरासत में लिया, सब्जी मंडी की तुड़ाई का कर रहे थे विरोध 

ग्वालियर। ग्वालियर में आज से हजीरा की पुरानी सब्जी मंडी की तुड़ाई का काम शुरू हो गया है। नगर निगम का मदाखलत अमला जेसीबी सहित अन्य संसाधनों को लेकर अल सुबह हजीरा सब्जी मंडी पहुंचा। इस दौरान विरोध करने पहुंचे कांग्रेस नेता सुनील शर्मा सहित 50 कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। एक महिला दुकानदार केरोसिन का डिब्बा लेकर पहुंची थी उसे भी पुलिस ने हिरासत में लिया है।

 

सब्जी मंडी की तुड़ाई रोकने पहुंचे कांग्रेसी हिरासत में

 

हजीरा सब्जी मंडी को इंटक मैदान पर शिफ्ट कर दिया गया था और उसके बाद पुरानी सब्जी मंडी को तुड़ाई करने का काम आज से शुरू किया गया है। जानकारी लगने पर कांग्रेस कार्यकर्ता भी विरोध करने के लिए पहुंच गए। कांग्रेस के स्थानीय नेता सुनील शर्मा और सैकड़ों समर्थक हजीरा की पुरानी सब्जी मंडी पहुंचे और तुड़ाई का विरोध करने लगे। कांग्रेस के विरोध देखते हुए हजीरा सब्जी मंडी में पहले से तैनात पुलिस बल ने कांग्रेसियों को वहां से जाने के लिए कहा। लेकिन कांग्रेस नेता सुनील शर्मा और कार्यकर्ता सब्जी मंडी से हटने के लिए तैयार नहीं थे, लिहाजा आला अधिकारियों के निर्देश मिलने के बाद मौके पर मोजूद पुलिस और प्रशासन ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेना शुरू कर दिया। कांग्रेस नेता सुनील शर्मा को पुलिस की गाड़ी में बैठा कर वहां से ले जाया गया तो वहीं कांग्रेस के 40 से 50 कार्यकर्ताओं को पुलिस की बड़ी गाड़ियों में बैठाकर रवाना किया गया। कांग्रेसियों को हटाने के बाद पुलिस ने चारों तरफ से बैरिकेट लगाकर हजीरा सब्जी मंडी की नाकेबंदी नकर दी।

 

केरोसिन का डिब्बा लेकर पहुंची थी महिला दुकानदार 

 

नगर निगम का मदाखलत अमला हजीरा सब्जी मंडी की तुड़ाई कर रहा था तो वहां भारी पुलिस बल भी मौजूद था। इस दौरान हजीरा सब्जी मंडी के कुछ पुराने दुकानदार महिलाएं इस कार्यवाही का विरोध कर रही थी। एक महिला अपने हाथ में केरोसिन तेल का डिब्बा लेकर भी यहां पहुंची थी, जैसे ही पुलिस की नजर इस महिला दुकानदार पर पड़ी तो महिला पुलिसकर्मियों ने उसे अपनी अभिरक्षा में लेकर केरोसिन का डिब्बा छुड़ा लिया, इसके बाद वहां मौजूद अन्य महिला दुकानदारों के सामानों की भी पुलिसकर्मियों ने तलाशी ली। और सभी को वहां से घर के लिए रवाना किया इस घटना के बाद हजीरा पुलिस ने हजीरा सब्जी मंडी को चारों तरफ से बैरिकेट लगाकर घेर लिया और सभी लोगों को वहां से हटा दिया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!