कुंभ स्नान से लौटते श्रद्धालु हादसे में शिकार, एक की मौत, 11 घायल

भिंड। उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के खागा थाना क्षेत्र में दिल्ली-हावड़ा नेशनल हाइवे दो पर दो कारों के बीच भीषण टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में प्रयागराज से महाकुंभ स्नान कर लौट रहे भिंड के एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 11 लोग घायल हो गए। यह घटना रविवार दोपहर की बताई जा रही है।

महाकुंभ स्नान से लौट रहे थे
जानकारी के अनुसार, भिंड शहर के महावीर गंज निवासी 55 वर्षीय राकेश शर्मा अपनी पत्नी सरोज, बहन और बहनोई समेत परिवार के अन्य सदस्यों के साथ महाकुंभ स्नान के लिए गए थे। रविवार को वह वापस भिंड लौट रहे थे, तभी फतेहपुर के खागा थाना क्षेत्र में हाइवे पर उनकी कार की टक्कर दूसरी कार से हो गई।

ऑटो लॉक के कारण रेस्क्यू में देरी
टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों गाड़ियों के दरवाजे लॉक हो गए। घटना के बाद, हाइवे पर अन्य वाहन चालकों और स्थानीय पुलिस प्रशासन ने मिलकर गाड़ियों के दरवाजे खोले। फिर एंबुलेंस से सभी घायलों को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।

यहां जांच के बाद डॉक्टर ने राकेश शर्मा को मृत घोषित कर दिया। वहीं, राकेश की पत्नी सरोज, बहन सविता कौशिक, बहनोई जयकिशन कौशिक, डॉक्टर पारस और उनका परिवार, साथ ही ड्राइवर भी घायल हुए हैं।

घायलों को ग्वालियर भेजा गया
घायलों को फतेहपुर से ग्वालियर के लिंक अस्पताल में भर्ती कराया गया। मृतक राकेश शर्मा जनरल बीमा एजेंसी में काम करते थे और उनके तीन बेटे हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!