नई दिल्ली। बिहार के DGP गुप्तेश्वर पांडे ने पद से इस्तीफा दे दिया है। खबर है कि विधानसभा चुनाव में उन्हें बक्सर से बीजेपी उम्मीदवार बनाया जा सकता है। 22 सितंबर को बिहार सरकार ने गुप्तेश्वर पांडे का वीआरएस स्वीकार किया है। उनकी जगह एस के सिंघल (डीजीपी, होम गार्ड) को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। सुशांत सिंह राजपूत के मौत के केस में पांडे काफी सक्रिय हैं। डीजीपी रहते हुए उन्होंने न केवल मुंबई पुलिस को कटघरे में लिया था बल्कि सुशांत केस में आरोपी अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को लेकर भी विवादित बयान दिया था और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तारीफ की थी।
2009 में लड़ना चाहते थे लोकसभा चुनाव
पांडे 2009 में भी लोकसभा चुनाव लड़ना चाहते थे। लेकिन बीजेपी ने उन्हें टिकट नहीं दिया था। इसके लिए उन्होंने वीआरएस की अर्जी दी थी। लेकिन बाद में राज्य सरकार ने उनकी वीआरएस याचिका अस्वीकार कर उन्हें पुलिस सेवा में बहाल कर दिया था।
Recent Comments