भोपाल : मध्य प्रदेश के डीजीपी विवेक जौहरी अपने अधिकारों से बाहर जाकर आईपीएस अफसरों के तबादले कर रहे हैं और गृह विभाग को इसकी भनक तक नहीं लगी जानकारी मिलने पर अपर मुख्य सचिव गृह ने आपत्ति जताई है. इसके बाद डीजीपी विवेक जौहरी के आदेश को निरस्त कर सरकार ने नए सिरे से आदेश जारी किए हैं|
अपर मुख्य सचिव गृह ने डीजीपी विवेक को पत्र लिख कहा है कि उन्हें आईपीएस अफसरों के तबादले करने का अधिकार नहीं है. डीजीपी सरकार को प्रस्ताव भेज सकते हैं, जिस पर सरकार निर्णय लेकर आदेश जारी करेगी. वह अपने स्तर पर सीधे तबादला आदेश जारी नहीं कर सकते. उल्लेखनीय है कि डीजीपी विवेक जौहरी ने बीते साल 27 अक्टूबर को आईजी पुलिस मुख्यायल रहे फरीद शापु का तबादला आईजी एंटी नक्सल पीएचक्यू कर दिया था और गृह विभाग को इसकी भनक तक नहीं लगी|
आदेश की कॉपी मिलने पर गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव ने इसे गलत ठहराते हुए तत्काल प्रभाव से पीएचक्यू के आदेश को निरस्त कर नए सिरे से इस आदेश को गृह विभाग से जारी किया. इसके बाद गृह विभाग के हाथ एक और आईपीएस का तबादला आदेश हाथ लगा. इसमें एआईजी पीएचक्यू तरण नायक का तबादला कमांडेंट 7वीं बटालियन एसएएफ किया गया था. इस आदेश को भी सरकार ने निरस्त किया|
Daily Update के लिए अभी डाउनलोड करे : MP samachar का मोबाइल एप