एनसीबी की बड़ी कार्रवाई एक्टर दिलीप ताहिल का बेटा ध्रुव ताहिल गिरफ्तार ड्रग्स केस में 

मुंबई । फिल्म अभिनेता दिलीप ताहिल की बेटे को एनसीबी ने ड्रग्स मामले में गिरफ्तार कर लिया है। गौरतलब है कि दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत बाद ड्रग्स केस में एनसीबी का जांच का दायरा लगातार बढ़ते जा रहा है। सुशांत  की मौत के बाद से ही इस पूरे मामले में अभी तक कई फिल्मी सितारों के नाम सामने आ चुके हैं। अभिनेता दिलीप ताहिल के बेटे ध्रुव ताहिल  को मुंबई पुलिस की एंटी नारकोटिक्स सेल (एएनसी) ने ड्रग्स खरीदने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

मुंबई पुलिस के मुताबिक ड्रग पेडलर के साथ वॉट्सऐप चैट लीक होने के बाद NCB ने ध्रुव (Dhruv Tahil) को गिरफ्तार किया है। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो इस मामले में और अधिक सबूत जुटा रहा है। फिलहाल मोबाइल फोन रिकॉर्ड की जांच में यह जानकारी सामने आई है कि ध्रुव ने कई बार ड्रग पेडलर से वॉट्सऐप के जरिए ड्रग्स मंगवाए थे। पुलिस ने हाल ही में ड्रग पेडलर मुज्जमिल अब्दुल रहमान शेख को गिरफ्तार किया था और उसके पास से 35 ग्राम मेफेड्रोन नाम का ड्रग्स जब्त किया था और ध्रुव ने 2019-2021 तक कई बार मुज्जमिल से ड्रग्स लिए थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!