भोपाल। मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव है। इससे पहले हर वर्ग अपनी मांगों को लेकर सरकार पर दबाव बना रहा है। ऐसे में अब डॉयल 100 के ड्राइवर भी अपनी मांगों को लेकर सोमवार से हड़ताल पर जा रहे है। इससे प्रदेश की सुरक्षा व्यवस्था चरमा सकती है। प्रदेश में डॉयल 100 से जुड़े करीब तीन हजार ड्राइवर हड़ताल पर रहेंगे। ड्राइवर पुलिस मुख्यालय के सामने धरना देंगे। आउटसोर्स एवं ठेका श्रमिक संघ के अध्यक्ष विक्रमलाल राजोरिया ने बताया कि हमारी मांगों को लेकर कोई सुनवाई नहीं हो रही है। आउटसोर्स एवं ठेका कर्मचारी की मांगों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इसलिए हमें धरना देने पर मजबूर होना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि हम अपनी मांगों को लेकर शांतिपूर्ण धरना देंगे।
यह है मांगे
– लंबे समय से वेतन नहीं बढ़ा। डाइवरों का कहना है कि 2015 से 8100 रुपए मिलते है।
– कुछ लोगों का पीएफ कटता है और ईएसआई की सुविधा मिलती है। बाकी को कार्ड ही नहीं दिया जाता है।
– गाड़ियों का बीमा नहीं कराया जा रहा है, इसलिए दुर्घटना होने पर मुआवजा तक नहीं मिलता।
– लगातार काम करने के बावजूद कभी भी सेवा से हटा देते है।