الرئيسيةहोमक्या सलमान खान भी कोरोना की चपेट में खुद को किया आइसोलेट

क्या सलमान खान भी कोरोना की चपेट में खुद को किया आइसोलेट

मुंबई | कोरोना संकट लगातार लोगों को अपना शिकार बना रहा है. क्या सेलिब्रटीज और क्या आम लोग, हर कोई इसकी चपेट में आता नजर आ रहा है. अब सलमान खान(Salman Khan)पर भी इस खतरनाक वायरस का खतरा मंडराने लगा है. खबर है सलमान खान के दो स्टाफ मेंबर्स कोरोना पॉजिटिव हैं जिसके कारण अब सलमान खान (Salman Khan) ने भी खुद को आइसोलेट कर लिया है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान खान के ड्राइवर समेत दो लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए है | 

 
हालांकि सलमान खान अभी तक इस बीमारी की चपेट में नहीं आए हैं लेकिन फिर भी सुरक्षा के तौर पर उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है. माना जा रहा है कि उनके आइसोलेट होने से उनके काम पर भी प्रभाव पड़ सकता है क्योंकि इन दिनों सलमान खान अपने काम में काफी व्यस्त थे.बता दें, इससे पहले सलमान खान ने खुद बताया था कि वो कोरोना वायरस से काफी डरे हुए हैं. उन्होंने बताया था कि ये डर उनको खुद के लिए नहीं है | 
 
 
बल्कि उनके परिवारवालों के लिए है जो उनके साथ रहते हैं, खासकर बच्चे और बुजुर्ग. इसलिए वह जितना हो सके, एहतियात बरतने की कोशिश कर रहे हैं.बता दें, लॉकडाउन के बाद फिल्मों और धारावाहिकों की शूटिंग एक बार फिर शुरू हो गई है. ऐसे में अब कोरोना एक बार फिर अपने पैर पसारता हुआ नजर आ रहा है. इससे पहले ये कई टीवी स्टार्स को भी अपनी चपेट में ले चुका है| 
Daily Update के लिए अभी डाउनलोड करे : MP samachar का मोबाइल एप
RELATED ARTICLES

ترك الرد

من فضلك ادخل تعليقك
من فضلك ادخل اسمك هنا

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!