भोपाल। पूर्व CM दिग्विजय सिंह ने कहा है कि पेट्रोल-डीजल पर वैट कम होना चाहिए, वैट कम हो जाए तो पेट्रोल-डीजल सस्ता हो जाएगा। वहीं होशंगाबाद का नाम बदलने पर दिग्विजय सिंह ने कहा कि नाम बदलने से कुछ नहीं होगा, काम में बदलाव होना चाहिए। इसके अलावा CM को मच्छर काटने पर इंजीनियरों को सस्पेंड करने पर उन्होंने कहा कि इंजीनियरों को नहीं स्वास्थ्य विभाग को सस्पेंड करना चाहिए।
बता दें कि प्रदेश में कांग्रेस पार्टी आज पेट्रेाल डीजल के बढ़े हुए दाम को कम करने की मांग को लेकर आज प्रदेश में बंद का आह्वान किया है, इसे लेेकर आज सुबह से ही कांग्रेस कार्यकर्ता मार्केट को बंद कराने के लिए निकले हैं। कांग्रेस का कहना है कि इस कार्य में उन्हे जनता का भरपूर सहयोग मिल रहा है।
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 17 फरवरी को सीधी में हुए बस हादसे के बाद पीड़ितों का हाल जानने पहुंचे थे। इसके बाद उन्होंने सर्किट हाउस जहां में एक रात भी बिताई। हालांकि, उस रात चौहान को नींद नहीं आई और इसका खामियाजा सीधी जिला प्रशासन को भुगतना पड़ गया। दरअसल, सर्किट हाउस में मुख्यमंत्री को मच्छरों ने सोने नहीं दिया। इतना ही नहीं, सुबह 4 बजे जब पानी की टंकी ओवरफ्लो हो गई तो माेटर बंद कराने के लिए वह खुद उठकर गए, जहां उन्हें पता चला कि मोटर बंद कराने का सिस्टम भी राम भरोसे है।
प्रशासन की इन लापरवाहियों को देख मुख्यमंत्री काफी नाराज हो गए। ऐसे में आनन-फानन में सीधी के सर्किट हाउस के प्रभारी इंजीनियर को सस्पेंड कर दिया गया है। मामले में कलेक्टर और एसपी पर भी तलवार लटक रही है। बताया जा रहा है कि सर्किट हाउस में जब मुख्यमंत्री शिवराज को मच्छरों ने काटना शुरू किया तो जैसे-तैसे उनके कमरे में रात करीब ढाई बजे मच्छर मारने की दवा का छिड़काव किया गया।
Daily Update के लिए अभी डाउनलोड करे : MP samachar का मोबाइल एप
Recent Comments