भोपाल। क्लब हाउस चैट मामले में दिग्विजय सिंह भारतीय जनता पार्टी के बड़े नेताओं पर हमलावर हो गए हैं। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में स्थित साइबर सेल में उन्होंने शिकायत करके कहा कि जिन नेताओं ने उन्हें देशद्रोही कहा है या तो उसके सबूत दें और FIR दर्ज कराएं नहीं तो मैं उनके खिलाफ मानहानि का केस करूंगा।
दिग्विजय सिंह ने कहा कि मुझ पर देश विरोधी होने का आरोप लगाने वाले बीजेपी नेता, उनकी सरकार है। ये लोग मेरे खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं करवा पा रहे हैं। अब मैं उन पर मानहानि का केस करूंगा। केंद्र सरकार बीजेपी की है। अगर मैं तालिबानी हूं, अगर मैं आतंकवादियों के संपर्क में हूं, तो मेरे खिलाफ प्रमाण दें।
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि एक महान मंत्री ने तो यहां तक कह दिया कि मुझे तालिबान से पैसा मिलता है। अब क्या मैं मानहानि का दावा न करूं। मैंने इसे लेकर साइबर थाने में शिकायत दी है और शासन से अनुरोध किया है कि इस पर कार्रवाई करें।