18.5 C
Bhopal
Wednesday, November 13, 2024

दिग्विजय सिंह बोले- बजरंग दल की तुलना बजरंगबली से की, पीएम को माफी मांगनी चाहिए

Must read

बुरहानपुर।मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने अपने बुरहानपुर प्रवास के दौरान कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बजरंग दल की तुलना बजरंगबली से की थी, जिसके लिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए।

 

 

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिंह ने बजरंग दल को गुंडों की जमात बताया और कहा कि बजरंग दल की तुलना बजरंगबली से करना धार्मिक है या अधार्मिक पहले तो यह तय किया जाए। इसी के साथ उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने हमारी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई है और इसके लिए प्रधानमंत्री को माफी मांगनी चाहिए। दिग्विजय सिंह यहीं नहीं रुके उन्होंने मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के द्वारा हनुमान जी की सबसे ऊंची प्रतिमा लगाने पर उन्हें हनुमान जी का बड़ा भक्त भी बताया। कर्नाटक चुनाव में मिली जीत के बावजूद भी दिग्विजय सिंह ने ईवीएम से चुनाव न कराने का समर्थन करते हुए मशीन को लेकर चुनाव आयोग के समक्ष कई सवाल खड़े किए।

 

 

बुरहानपुर पहुंचे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने यहां पर मंडल सेक्टर की बैठक में हिस्सा लिया। आगामी चुनाव को लेकर रणनीति तैयार करने पर चर्चा की। इसके बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए दिग्विजय सिंह ने सरकार पर जमकर निशाना साधा। दिग्विजय सिंह ने ईवीएम को लेकर भी चुनाव आयोग से सवाल किया। उन्होंने कहा कि ईवीएम का वीवीपैट मशीन के अंतर्गत वन टाइम प्रोग्रामेबल चिप है या मल्टीपल टाइम प्रोग्रामेबल चिप है। यह हमारा सवाल चुनाव आयोग से है। उन्होंने कहा कि इस देश के 160 आईएएस, आईपीएस, जज और कंप्यूटर प्रोग्रामिंग के जानकार नेशनल और इंटरनेशनल इन सब ने प्रश्नावली चुनाव आयोग को दी है, लेकिन चुनाव आयोग ने एक का भी जवाब नहीं दिया। चुनाव आयोग से सवाल करते हुए कहा कि वीवीपैट के अंदर जो नाम और सिंबल डाला जाता है। वह इंटरनेट के द्वारा डाला जाता है या मैनुअली डाला जाता है।

 

दिग्विजय सिंह ने कहा कि कहा जाता है कि 4 लोगों को ही सॉफ्टवेयर की जानकारी है। तो क्या वह चार लोग बेईमान नहीं हो सकते क्या। उन्होंने कहा कि इसका सॉफ्टवेयर चिप विदेश से आता है। तो उन विदेशी ताकतों को देश के लोकतंत्र से हस्तक्षेप करने का मौका क्यों दे रहे हैं आप। ऐसी कोई मशीन नहीं, जिसमें चिप लगती हो और वह एक नहीं हो सकती। रशिया और बांग्लादेश के रिजर्व बैंक तक को हैक कर लिया गया है। और आज तक पता नहीं चला कि उसे किसने हैक किया था। देश का लोकतंत्र ईवीएम के माध्यम से ऐसे लोगों के हाथ में डाल रहे हैं जो लोकतंत्र के नतीजे को प्रभावित कर सके। कोई विकसित देश ईवीएम का उपयोग नहीं कर रहा। यहां तक कि पाकिस्तान और बांग्लादेश जैसे देश भी ईवीएम को छोड़ चुके हैं। दिग्विजय सिंह ने आरोप लगाया कि केवल मोदी जी ही ईवीएम का उपयोग करते हैं क्योंकि उसमें छेड़खानी हो सकती है।

 

दिग्विजय सिंह से जब बजरंग दल पर बैन लगाने का सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि क्या आप बजरंगबली को मानते हैं। बजरंग दल की तुलना बजरंगबली से करना धार्मिक था या अधार्मिक। दिग्विजय सिंह ने कहा कि मैं मोदी जी से कहना चाहता हूं कि आपने बजरंगबली की तुलना गुंडों की जमात बजरंग दल से की है। उसके लिए आपको माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मैं खुद हनुमान भक्त हूं और मुझसे बड़े हनुमान भक्त कमलनाथ हैं। जिन्होंने छिंदवाड़ा में देश की सबसे बड़ी हनुमान जी की प्रतिमा स्थापित की है। दिग्विजय सिंह ने कहा कि हमारी आस्था को अपमानित किया है मोदी जी ने, उसके लिए वह माफी मांगे।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!