24.9 C
Bhopal
Wednesday, November 13, 2024

दिग्विजय सिंह बोले- लोग कांग्रेस को वोट देना चाहते हैं लेकिन हमारा संगठन कमजोर 

Must read

सीहोर। पूरे प्रदेश की जनता में भाजपा की 20 साल की वादाखिलाफी, गलत वादे, आश्वासन और झूठ के कारण लोगों में नाराजगी है। लोग परिवर्तन चाहते हैं। 2018 में परिवर्तन भी किया था, लेकिन कुछ बिकाऊ लोग बिक गए। उसमें भी जो गरीब विधायक थे, वह नहीं बिके, लेकिन कुछ जमींदार व राजा-महाराजा जैसे लोग बिक गए थे। गरीब नहीं बिके, यही सबसे बड़ी शक्ति कांग्रेस पार्टी की है। यदि सभी कांग्रेसी एकजुट होते तो सभी किसानों का कर्ज माफ हो जाता, बिजली की दरें नहीं बढ़ती, लोगों के साथ अन्याय नहीं होता। लोगों के उपर झूठे मुकदमे नहीं बनते और धड़ल्ले से रेत का व्यापार भी नहीं होता। हमें यह स्वीकार करने में कहीं भी एतराज नहीं है कि हमारी कांग्रेस पार्टी का जैसा संगठन होना चाहिए, वैसा नहीं है। यह भी हमको एतराज नहीं है कि हमारा जो प्रबंधन है, पोलिंग के आखरी दिन भी कमी रहती है, वैसी तैयारी हमारी नहीं हैं। जनता हमें वोट तो देना चाहती है, लेकिन संगठन की कमजोरी की वजह से हम लोग उसे पूरा नहीं कर पाए। इसलिए कमल नाथ जी ने बहुत ही सही तरीके से पूरे प्रदेश की विधानसभा सीटो को सेक्टर, मंडलम में बांटा है। ऐसी ही विधानसभा क्षेत्र की हारी हुई सीटो पर प्रदेश भर में दौरा कर रिपोर्ट तैयार कर कमल नाथ को सौंपी जाएगी।

 

 

 

बुधवार को अपने तय दौरे के अनुसार पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह सीहोर पहुंचे, जहां उन्होंने लुनिया चौराहा स्थित एक गार्डन में मंडल व सेक्टर अध्यक्षों की बैठक से पहले मीडिया से चर्चा के दौरान यह बात कही। उन्होंने कहा कि सीहोर में सेक्टर मंडल अध्यक्षों से चर्चा कर सुझाव लेंगे, उनकी बात सुनेंगे। कार्यकर्ताओं से चर्चा कर उनके मत लेंगे, जिसकी रिपोर्ट कमल नाथ को देंगे। दिग्विजय सिंह ने कहा कि लहार में पूरी परिषद कांग्रेस की है, जहां एक भाजपा नेता के बेटा ने अतिक्रमण किया, जिसे हटाने का निर्णय लिया। हाईकोर्ट के आदेश पर अतिक्रमण हटाने गए भाजपा के लोग बंदूक लेकर गए और तहसीलदार व सीएमओ की पिटाई की, सिर फोड़ दिया, लेकिन मुकदमा दर्ज नहीं किया। उल्टा सीएमओ पर मुकदमा दर्ज कराने थाने का घेराव किया। ऐसी घटनाओं का कांग्रेस पार्टी विरोध करती है और पूरे प्रदेश में कांग्रेस के लोगों पर जो झूठे प्रकरण बना लिए गए है, उनके लिए कमलनाथ जी ने हर जिले में वकीलों की टीम बनाई है, जिनके द्वारा निचली कोर्ट से सुप्रीम कोर्ट तक उसकी लड़ाई निश्शुल्क लड़ी जाएगी। घटना को लेकर बड़ी गलतफहमी में है भाजपा। यदि लहार के तहसीलदार व सीएमओ की रिपोर्ट पर भाजपा के नेताओ की गिरफ्तारी नहीं हुई तो कांग्रेस के लोग आंदोलन व प्रदर्शन करेंगे। मजबूर करेंगे सरकार को ऐसे लोगों पर कार्रवाई के लिए।

 

भ्रष्टाचार के सवाल पर दिग्विजय सिंह ने कहा कि जो-जो बात मैने कही है, वह एक-एक बात सही निकली है आज तक और जब में कहता हूं तो भाजपा मुझे देशद्रोही बताती है। भारतीय जनता पार्टी का कुशासन पूरे देश में भ्रष्टाचार में लिप्त है, जो व्यक्ति विश्व की अमीरों की सूची में 127 नंबर पर था, उसे तीसरे नंबर पर पहुंचा दिया और गरीब को और गरीब बना दिया। राहुल गांधी का कसूर यह है कि उन्होंने लोकसभा में अदानी से जुझे कुछ प्रश्न पूछ लिए, तो उनको तीन साल पुराने केस में सजा सुना दी। आज तक किसी को मानहानी में दो साल की सजा नहीं हुई है और फिर माहौल बनाया कि ओबीसी का अपमान हो गया। अरे जो देश का पैसा लूटकर भागा, उसमें एक भी ओबीसी नहीं है। किसी तरह से झूठ-फरेब से लोगों को गुमराह करना, मीडिया को गुमराह करना और मीडिया के माध्यम से जनता को गुमराह करना उनकी आदत है। कर्जा किसानों का माफ नहीं किया, लेकिन 12 लाख करोड़ रुपये का कर्जा बड़े उद्योगों का मोदी जी की सरकार ने माफ किया, उसके लिए कौन जिम्मेदार है।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!