आदिवासी युवक के पैर धोने को लेकर दिग्विजय सिंह ने कही ये बड़ी बात

सीधी। सीधी में आदिवासी युवक पर लघुशंका करने वाले भाजपा नेता रहे प्रवेश शुक्‍ला के मामले में पूर्व मुख्‍यमंत्री दिग्विजय सिंह का बड़ा बयान आया है। उन्‍होंने कहा कि बुलडोजर से किसी का घर गिरा देना, यह प्रश्‍न मानसिकता है, विचारधारा का है। यह वह विचारधारा है जिसमें कभी भी भारतीय संस्‍कृति को स्‍वीकारा ही नही हैं। प्रवेश शुक्‍ला, माननीय विधायक जी के पुत्र और एक अन्‍य ग्राम पंचायत के सरपंच इन तीनों ने मिलकर जो सोन नदी की घडि़याल सेंच्‍यूरी है। वहां से अवैध रेत खनन करते हैं। आज भी उस व्‍यक्ति के घर के सामने बड़े ट्रक खड़े हैं। मुख्‍यमंत्री के पीडि़त आदिवासी युवक के पैर धोने को नाटक नौटंकी बताया है। पूरे प्रदेश में अनेक घटनाएं ऐसी हैं जहां कि आदिवासियों की भूमि पर लोगों ने कब्‍जा कर लिया है। सीधी के भाजपा विधायक ने लगभग 10 से 15 एकड़ जमीन आदिवासी की छीन ली है।

आरोपित ने स्वीकारा कि नशे की हालत में उसने युवक के ऊपर पेशाब की थी। हालांकि एक दिन पहले तक वह घटना से इन्कार कर रहा था। वहीं, पुलिस ने वीडियो बनाने वाले दीनदयाल साहू और प्रसारित करने वाले आदर्श शुक्ला के विरुद्ध आइटी एक्ट के तहत कार्रवाई की है। घटना को डेढ़ साल पुराना बताते हुए वीडियो व पेन ड्राइव जब्त की है। पुलिस के अनुसार वीडियो को फारेंसिक जांच के लिए भी भेजा जाएगा।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!