भोपाल। मध्य प्रदेश में बीजेपी के सदस्यता अभियान चला रही है। बीजेपी के अभियान पर सियासत तेज हो गई है। इस अभियान की शुरुआत 3 सितंबर से हुई है और प्रदेश में सबसे पहले मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने अपनी सदस्यता रिन्यू कराई है। इसके बाद सभी मंत्रियों ने मिस्ड काल कर अपनी-अपनी सदस्यता रिन्यु कराई। इस बार सदस्यता अभियान में बीजेपी ने प्रत्येक बूथ पर 200 से ज्यादा सदस्य बनाने का टारगेट रखा है। इसके बाद बीजेपी के सदस्यता अभियान को लेकर सियासत तेज हो गई है।
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने प्रदेश के किसानों से अपील की है कि वह बीजेपी के सदस्यता अभियान का विरोध करें। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, “किसान भाइयों भारती जनता पार्टी सदस्य अभियान चला रही हे इसको मुंह तोड़ जवाब देना हे तो इस बार सदस्यता ना लें अगर आप किसान हो तो इसका विरोध करो सोयाबीन का भाव दो और सदस्यता लो। ”
बीजेपी के सदस्यता अभियान के तहत पार्टी के कार्यकर्ता प्रदेश के 64 हजार से ज्यादा बूथों पर पहुंचकर घर- घर दस्तक देंगे, इस दौरान वह नए सदस्यों को पार्टी के साथ जोड़ेंगे। सभी पदाधिकारियों को सदस्य बनाने के लिए अलग- अलग टारगेट दिया है। इसमें बीजेपी के विधायक और मंत्रियों को 15-15 हजार नए सदस्य बनाने का टारगेट दिया गया है। वहीं, सांसदों को 25 हजार, मंत्री और विधायक को 15 हजार, जिलाध्यक्ष, महापौर और जिला पंचायत अध्यक्षों को 10 हजार सदस्य बनाने का टारगेट दिया गया है।