भोपाल: मध्य प्रदेश में सोयाबीन की फसल की आवक से पहले ही इस मुद्दे पर सियासत तेज हो गई है। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने सरकार से सोयाबीन के दाम बढ़ाने के लिए तीन अहम सुझाव दिए हैं। उन्होंने इंपोर्ट ड्यूटी बढ़ाने, तेल स्टॉक लिमिट हटाने, और कमोडिटी एक्सचेंज में सोयाबीन को शामिल करने की सलाह दी।
उनका मानना है कि अगर इन कदमों को उठाया जाए तो सोयाबीन के दाम 6,000 रुपये प्रति क्विंटल तक बढ़ सकते हैं। दिग्विजय सिंह ने गेहूं और चना खरीदी के मॉडल को सोयाबीन पर भी लागू करने का सुझाव दिया, जिसमें MSP और बोनस पर खरीदी की गई थी। उनके अनुसार, सरकारी योजनाओं जैसे MSP, MAPP, PSS, और PM-Asha का उपयोग कर सोयाबीन के दाम बढ़ाए जा सकते हैं।