G-LDSFEPM48Y

दिग्विजय सिंह ने रेल मंत्री पीयूष गोयल को लिखा पत्र आइसोलेशन कोच को लेकर कही ये बड़ी बात 

इंदौर। रेलवे स्टेशन पर रेलवे प्रबंधन द्वारा कोरोना संक्रमित मरीजों के उपचार के लिए आइसोलेशन कोच का निर्माण किया गया है. ऐसे में आइसोलेशन कोच के उपयोग को लेकर राज्यसभा सांसद और पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल को पत्र लिखा है. सिंह का कहना है रेलवे द्वारा तैयार किए गए इन आइसोलेशन कोच का उपयोग वर्तमान में नहीं किया जा रहा है. वर्तमान में इंदौर महामारी के भीषण संकट को झेल रहा है. लोगों को अस्पताल में बेड और ऑक्सीजन उपलब्ध नहीं हो रही है|

उन्होंने कहा, इन आइसोलेशन कोच का उपयोग किया जाना चाहिए. वर्तमान में लक्ष्मीबाई नगर रेलवे स्टेशन पर खड़े कोच को सांवेर विधानसभा क्षेत्र के मांगलिया रेलवे स्टेशन पर शिफ्ट किया जाए. सिंह ने आगे कहा कि इन कोच में आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करा कर इनका उपयोग करने के लिए निर्देश जारी करें, ताकि अधिकतम लोग इसका लाभ ले सके और लोगों की जान बचाई जा सके

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!