भोपाल : मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के मोदी सरकार से किए एक सवाल से बीजेपी तिलमिला गई है। दरअसल, दिग्विजय ने केंद्रीय एजेंसियों के अफसरों के तालिबानी नेताओं से मिलने की खबर को ट्विटर पर शेयर किया। उन्होंने लिखा, ‘यह बहुत गंभीर विषय है। भारत सरकार को इस पर तत्काल जवाब देना चाहिए। क्या BJP IT सेल इसको संज्ञान में लेकर राष्ट्रद्रोह की श्रेणी में लेगा?
उनके बयान पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि दिग्विजय का दिमाग ही तालिबानी हो गया है। वहीं, बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि दिग्विजय किस-किस के संपर्क में है, अभी तो इसकी जांच हो रही है। हालांकि, कौन-सी एजेंसी जांच कर रही है, इस सवाल को विजयवर्गीय टाल दिया है |
श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर शिवराज BJP ऑफिस पहुंचे थे। जब दिग्विजय के पूछे सवाल पर उनसे प्रतिक्रिया मांगी गई, तो शिवराज ने कहा कि दिग्विजय सिंह मानसिक रूप से तालिबानी हो गए हैं।
'तालिबान नेताओं से मिलने के लिए भारतीय अधिकारियों का चुपचाप दौरा'- प्रेस रिव्यू – BBC News हिंदी
यह बहुत ही गंभीर विषय है। भारत सरकार को इस विषय पर तत्काल वक्तव्य देना चाहिए। क्या BJP IT Cell इसको संज्ञान में ले कर राष्ट्र द्रोह की श्रेणी में लेगा? https://t.co/haa3awYZ4N
— digvijaya singh (@digvijaya_28) June 23, 2021
Recent Comments