22.8 C
Bhopal
Tuesday, November 12, 2024

दिग्विजय के बेटे बने ड्राइवर, बिना सीट बेल्ट के दौड़ाई स्कूल वैन

Must read

गुना में राधौगढ़ विधायक जयवर्धन सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह स्कूली बच्चों की टैक्सी चलाते हुए नजर आ रहे हैं। यह घटना मंगलवार की है जब जयवर्धन सिंह बड़ा आमल्या गांव जा रहे थे। रास्ते में पीपलखेड़ी से आमल्या जा रहे स्कूली बच्चों ने उन्हें रोका और उनके साथ फोटो खिंचवाने की इच्छा जताई।

जयवर्धन सिंह ने बच्चों के साथ फोटो खिंचवाई और फिर बच्चों से पूछा कि वे कहां जा रहे हैं। बच्चों ने बताया कि वे स्कूल की छुट्टी के बाद अपने गांव गाजर आमल्या जा रहे हैं। इसके बाद, जयवर्धन सिंह ने खुद टैक्सी की ड्राइवर सीट संभाल ली और बच्चों को उनके गांव तक छोड़ने का निर्णय लिया।

लेकिन पूर्व मंत्री ने एक बड़ी गलती कर दी, वो बिना सीट बेल्ट पहने ही स्कूल वैन चला रहे थे. और वैन में आगे की सीट पर जरुरत से ज्यादा बच्चे बैठे हुए थे.वीडियो में जयवर्धन सिंह ये कहते हुए दिख रहे हैं कि, हैंड ब्रेक कौनसा है.

इस दिलचस्प घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें जयवर्धन सिंह का काफिला उनकी टैक्सी के पीछे चलते हुए देखा जा सकता है। दिग्विजय सिंह ने इस वीडियो को सोशल मीडिया एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर शेयर करते हुए लिखा, “इस मोहब्बत के लिए कोई शब्द नहीं हैं।” अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है.

 

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!