टिकट कालाबाजारी और टैक्स विवाद में फंसा दिलजीत दोसांझ का इंदौर कॉन्सर्ट

इंदौर। मशहूर पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ इन दिनों काफी चर्चा में हैं. मध्य प्रदेश के इंदौर में उनके लाइव कॉन्सर्ट को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. पहले टिकट दोगुनी कीमत पर बेचने के आरोप लगे और अब दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट के आयोजकों पर मनोरंजन कर न चुकाने का आरोप लगा है. दरअसल, इस कार्यक्रम का आयोजन करने वाली इवेंट कंपनियों ने अब तक नियमानुसार मनोरंजन कर (Entertainment Tax) नहीं चुकाया है. जिसके बाद इंदौर नगर निगम ने कार्यक्रम के आयोजकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने का फैसला किया है

8 दिसंबर को इंदौर में आयोजित हुआ था लाइव कंसर्ट
बता दें कि इंदौर के बाइपास स्थित C21 वन स्टेट परिसर में पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ का लाइव कंसर्ट हुआ था. इंदौर नगर निगम ने इस कार्यक्रम के आयोजकों, ट्रिपल इफेक्ट एंटरटेनमेंट और सारेगामा इंडिया को इस शर्त पर अनुमति दी थी कि कार्यक्रम के बाद निगम का मनोरंजन कर चुकाया जाएगा. हालांकि काफी समय बीत जाने के बावजूद इवेंट कंपनियों ने कर का भुगतान नहीं किया. निगम ने नोटिस भी जारी किया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. इसके बाद नगर निगम ने आयोजकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने का निर्णय लिया है.

कई विवादों में उलझा इंदौर वाला दिलजीत दोसांझ का कंसर्ट
दिलजीत दोसांझ के इस लाइव कंसर्ट को लेकर कई विवाद हो चुके हैं. सबसे पहले कंसर्ट के टिकट को लेकर विवाद हुआ था. क्योंकि टिकट के लिए मारामारी मची थी. सिख समुदाय के कई लोगों ने टिकट न मिलने पर नाराजगी भी जताई थी. उन्होंने इस संबंध में कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा था. वहीं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने इस शो के खिलाफ प्रदर्शन कर इसे रद्द करने की मांग की थी

टिकटों की ब्लैकमेलिंग का आरोप
सिख समुदाय के लोगों ने टिकट के लिए ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाया था. बजरंग दल के कार्यकर्ता लगातार कॉन्सर्ट का विरोध कर रहे थे. कार्यकर्ताओं के एक समूह ने कार्यक्रम को रद्द करने की भी मांग की थी. उन्होंने कार्यक्रम में शराब खोरी का आरोप लगाया था और मनोरंजन कर की वसूली की भी मांग की थी. जानकारी के मुताबिक, जैसे ही ऑनलाइन बुकिंग शुरू हुई कुछ ही देर में टिकट बिक गए थे. इसके बाद 5 हजार रुपये के टिकट 20 हजार से 50 हजार रुपये में बेचे गए थे

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!