उज्जैन। उज्जैन पुलिस ने लगातार मिल रही शिकायतों के बाद स्पा सेंटरों पर छापामार कार्रवाई की है। सात सेंटरों पर जांच के बाद तीन में संदिग्ध गतिविधियां होती पाई गईं। यहां से 21 युवक-युवतियों को हिरासत में लिया गया है। युवक उज्जैन के हैं, वहीं युवतियां असम, मिजोरम, मणिपुर की बताई गई हैं। पुलिस ने इन तीनों स्पा सेंटर के मालिक और मैनेजर के खिलाफ पीटा एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार पुलिस को स्पा सेंटरों में अनैतिक गतिविधियों के चलने की शिकायतें मिल रही थीं। इस पर शनिवार को पुलिस ने स्पा सेंटरों की जांच करने एक टीम भेजी। अलग-अलग इलाकों के सात सेंटरों पर दबिश दी गई। इनमें फ्रीगंज क्षेत्र के तीन स्पा सेंटरों पर पुलिस को संदिग्ध गतिविधियां नजर आई हैं। तीनों सेंटर से आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की गई है। यहां से पुलिस ने 21 युवक-युवतियों को हिरासत में लिया है। इनमें स्पा सेंटर्स के मालिक, मैनेजर और कस्टमर के साथ कर्मचारी युवतियां भी शामिल हैं।
सीएसपी विनोद कुमार मीणा के मुताबिक तीन स्पा सेंटर से देह व्यापार संचालित करने के पुख्ता सबूत मिले है। इन स्पा सेंटर के मालिको और मैनेजर के खिलाफ पीटा एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि आजादनगर मून थाई, आरबी जोन के सामने ओसम और हार-फूल की गली में रिलेक्स स्पा सेंटर पर आपत्तिजनक सामग्री मिलने पर वहां से 12 लड़कों और 9 लड़कियों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने बताया कि युवतियां असम, मिजोरम, मणिपुर की रहने वाली हैं। वे कई महीनों से यहीं रह रही थीं।