G-LDSFEPM48Y

सियासत में चर्चा ,ग्वालियर में सिंधिया-पवैया की मुलाकात आज बेहद अहम

ग्वालियर: ग्वालियर चंबल के इतिहास में दो कट्टर सियासी विरोधियों के बीच शुक्रवार को अहम मुलाकात होगी. एक-दूसरे के धुर विरोधी माने जाने वाले पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया के घर राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया शाम को मुलाकात करने जाएंगे. सिंधिया जय भान सिंह पवैया के पिता के निधन पर शौक संवेदनाएं देने जा रहे हैं

लेकिन, ग्वालियर चंबल के इतिहास में यह मुलाकात बेहद अहम मानी जा रही है. बता दें कि जयभान सिंह पवैया ने ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनके पिता माधवराव सिंधिया के खिलाफ लोकसभा चुनाव लड़े थे. दोनों ही चुनाव में पवैया ने सिंधिया परिवार को जीत के लिए एड़ी चोटी का जोर लगवा दिया था

ग्वालियर के दो दिवसीय दौरे पर आए राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया शाम करीब 7:00 बजे पूर्वमंत्री जय भान सिंह पवैया के घर जाएंगे.  सिंधिया की पवैया से होने वाली यह मुलाकात ग्वालियर चंबल की सियासत में चर्चा का विषय बनी हुई है. दरअसल पवैया के पिता बलवंत सिंह पवैया का 20 अप्रैल को निधन हुआ था. एक ही पार्टी में होने के नाते सिंधिया शोक जताने के लिए भगत सिंह नगर स्थित पवैया के बंगले जाएंगे. इस मुलाकात को लेकर सिंधिया के कट्टर समर्थक ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर का कहना है कि सिंधिया परिवार और जय भान सिंह पवैया के बीच राजनीतिक मतभिन्नता रही, लेकिन व्यक्तिगत मतभिन्नता नहीं थी. अब दोनों एक ही पार्टी में हैं. ऐसे में राजनीतिक मतभिन्नता भी खत्म हो गई है

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!