इन नामों की चर्चा तेज, इनके मंत्री बनने की संभावना

भोपाल। सीएम मोहन यादव ने दिल्ली विजिट के दूसरे दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा से अलग-अलग मुलाकात की। वे बीती शाम ही दिल्ली पहुंचे थे और रात में मध्यप्रदेश भवन में ही ठहरे थे। लेकिन इस दौरान जो तस्वीर सीएम मोहन यादव और पीएम नरेंद्र मोदी की सामने आ रही है, उसमें सीएम मोहन यादव के हाथ में एक फाइल दिखाई दे रही है और इसे देखकर लोग अंदाजे लगा रहे हैं कि क्या इसी फाइल में उन विधायकों के नाम हैं, जिन्हें मंत्री बनाने का निर्णय लिया गया है।

 

 

बीजेपी के उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार सीएम मोहन यादव ने जिन नामों पर जेपी नड्‌डा और अमित शाह के साथ चर्चा की है, उनमें सभी गुटों और जातीय समीकरणों को साधने की कोशिश की गई है। सूत्रों के अनुसार जिन नामों पर मंत्री बनाए जाने को लेकर चर्चा हुई हैं, उनमें प्रमुख हैं गोविंद राजपूत, प्रद्वुम्न सिंह तोमर , तुलसी सिलावट, विश्वास सारंग, रमेश मेंदोला, इंदर सिंह परमार, निर्मला भूरिया, मंजू दादू, एंदल सिंह कंषाना, अंबरीष शर्मा गुड्डू, बृजेंद्र यादव, दिव्यराज सिंह, कुंवर टेकाम, संपतिया उईके, ओमप्रकाश ध्रुवे, रामेश्वर शर्मा, विष्णु खत्री, कृष्णा गौर, विश्वास सारंग, विजय शाह, ललिता यादव, प्रदीप लारिया, बृजेंद्र प्रताप सिंह, हरीशंकर खटीक, गोपाल भार्गव, देवेंद्र कुमार जैन, प्रियंका मीणा, भगवान दास सबनानी, सुरेंद्र पटवा, राकेश सिंह, राजेश सोनकर, राजकुमार मेव, मधु वर्मा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!