भोपाल। केरवा में हुए मंत्रिसमूह की बैठक में फैसला लेने के बाद सीएम शिवराजसिंह चौहान ने गुरुवार को पहली बार मंत्रियों से चाय पर चर्चा की। सीएम ने सुबह साढ़े दस बजे चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग और फिर उसके बाद खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया से सीएम हाउस में चाय पर चर्चा की।
ये भी पढ़े :भाजपा के पूर्व मंत्री के बेटे पर पुलिस ने घोषित किया इनाम , क्या है मामला
दोनों मंत्रियों से सीएम की करीब 15-15 मिनिट तक चर्चा हुई। चिकित्सा शिक्षा मंत्री से चर्चा के दौरान सीएम ने कहा कि ये सुनिश्चित किया जाए कि प्रदेश में गुणवत्तापूर्ण मेडिकल क्षेत्र के डॉक्टर्स बनें। मंत्री ने बताया कि इसके लिए प्रदेश में नए कोर्स क्लिनिकरण मेडिसिन औरहॉस्पिटल मैनेजमेंट में पीजी कोर्स शुरू किया जा रहे हैं। मंत्री ने बताया कि प्रदेश में ईज ऑफ हेल्थ सर्विसेज सेवा शुरू की जा रही है वहीं मंत्री यशोधरा राजे से चर्चा के दौरान सीएम ने ग्लोबल स्किल पार्क पर फोकस किया। मंत्री ने बताया कि इसके तहत 10 हजार युवाओं को स्किल किया जाएगा।
ये भी पढ़े :MP में महिला सशक्तिकरण की मिसाल, 17 साल से कर रही कंडक्टर की नौकरी