ग्रामीणों और पुलिस में हुआ विवाद,एक बच्चे की मौत, 2 पुलिसकर्मियों पर केस दर्ज

शिवपुरी। करैरा में पाइप लाइन डालने काे लेकर हुए विवाद के बाद लाठीचार्ज में एक बच्चे की जान चली गई थी। देर रात तक चले प्रदर्शन के बाद आखिर प्रशासन झुका और पुलिस ने 2 पुलिसकर्मियों सहित 3 पर हत्या की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। देर रात करैरा पुलिस के उपनिरीक्षक अजय मिश्रा एवं उपनिरीक्षक जगदीश रावत पर भादवि की धारा 302,34 एवं एससीएसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज हुआ है। इस मामले में नरवर की नायाब तहसीलदार रुचि अग्रवाल पर भी कार्रवाई हो सकती है, क्योंकि पूरा घटनाक्रम उनकी मौजूदगी में हुआ है और उन पर लाठीचार्ज कराने के आरोप भी लगे हैं।

 

 

 

करैरा तहसील में आने वाले रामनगर गधाई गांव में मंगलवार को पुलिया के नीचे पाइप डालने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। इस दौरान पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। जब दोनों विवाद बढ़ गया तो पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। इस दौरान एक साल के बच्चे की मौत हो गए। इस पर गुस्साए जाटव समाज के लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया जिसमें तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए। एसआइ राघवेंद्र यादव का पत्थर लगने से सिर फट गया और गंभीर हालत में उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया। भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने भी हंगामा शुरू कर दिया। मौके पर पहुंच गई। मृतक बच्चे के स्वजन लाठीचार्ज करने वाले पुलिसकर्मियों पर एफआइआर दर्ज कराने की मांग पर अड़े रहे। इसके बाद देर रात तक चले हंगामे के बाद आखिर प्रशासन ने ग्रामीणाें की मांग काे स्वीकार किया तब हंगामा शांत हुआ। इस मामले में दाे पुलिसकर्मियाें सहित तीन पर हत्या की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

 

बात दे ग्वालियर-भितरवार मार्ग पर सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है। पांच दिन पहले यहां रामनगर गधाई में पुलिया के नीचे पाइप डालने को लेकर विवाद हुआ था। नाली का पानी जाटव समाज के लोगों के खेतों में आ रहा था जिसे लेकर वे विरोध जता रहे थे। सड़क की दूसरी ओर सेन समाज के लोगों के घर हैं और नाली की दिशा मुड़ने पर पानी उनके घरों में आता। इस पर ठेकेदार ने पांच दिन पहले खेत मालिकों को आश्वासन दिया यहां पर नाली नहीं बनाई जाएगी। मंगलवार को जब नाली के पाइप डालना शुरू किया तो विवाद हो गया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!