22.7 C
Bhopal
Sunday, November 17, 2024

गर्लफ्रेंड के साथ रिश्वत लेते पकड़ा जनपद पंचायत सब इंजीनियर, गिफ्ट देने के लिए मांगी रिश्वत

Must read

इंदौर। इंदौर लोकायुक्त पुलिस ने एक सब इंजीनियर को रिश्वत लेते गिरफ्तार किय। घूस लेते वक्त उसकी गर्लफ्रेंड भी मौजूद थी। रिश्वतखोरी की वजह जानकर पुलिस भी हैरान रह गयी। इंदौर लोकायुक्त पुलिस ने एक सब इंजीनियर को रिश्वत लेते हुए पकड़ा है। वो अपनी गर्लफ्रेंड को महंगा गिफ्ट देने के लिए ये पैसे वसूल रहा था। उसने अपनी प्रेमिका से वेलेंटाइन डे पर महंगा गिफ्ट देने का वादा किया था। घूस लेते समय गर्लफ्रेंड भी साथ थी।

 

जानकारी के अनुसार बात दे लोकायुक्त पुलिस ने सब इंजीनियर विजय परिहार को रिश्वतखोरी के मामले में पकड़ा। वो जनपद पंचायत में पदस्थ है। एक व्यक्ति का प्लॉट का नक्शा पास कराने के एवज में उसने 5 हजार की रिश्वत मांगी थी। बाद में सौदा 4 हजार रुपये में पट गया। एक मिठाई की दुकान पर उसने रिश्वत लेने के लिए बुलवाया। प्लॉट मालिक ने इसकी शिकायत लोकायुक्त पुलिस से कर दी।विजय तय प्लान के तहत अपनी गर्लफ्रेंड के साथ मिठाई की दुकान पर पहुंचा। यहां प्लॉट मालिक से रुपये लेते ही लोकायुक्त की टीम ने उसे ट्रैप कर लिया।

 

 

प्रदीप तिवारी नाम के फरियादी का नेनोद ग्राम पंचायत की अंखड दीप कॉलोनी में प्लॉट है। मकान बनवाने के लिए उन्हें नक्शा पास करवाना था। इसके लिए उन्होंने जनपद पंचायत में आवेदन दिया था। लेकिन यहां बैठे सब इंजीनियर विजय परिहार ने नक्शा पास करने के लिए पांच हजार रुपये की रिश्वत मांग ली। फरियाद प्रदीप तिवारी होशियार निकले। उन्होंने लोकायुक्त पुलिस में शिकायत की तो विजय परिहार की कॉल रिकॉर्डिंग कराई गई। इपुलिस ने उनसे कॉल रिकॉर्ड करने के लिए कहा। तय प्लान के मुताबिक विजय परिहार ने उन्हें एयरपोर्ट रोड पर मिठाई की एक दुकान के सामने रिश्वत लेकर बुलाया। प्रदीप तय समय पर वहां पहुंच गए। सब इंजीनियर विजय परिहार ने जैसे ही रुपये लेकर अपने बैग में रखे, वहां पहले से मौजूद लोकायुक्त की टीम ने उसे धरदबोचा।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!