الرئيسية प्रदेश ग्वालियर ग्वालियर के चार शहर का नाका पर तड़के तलाक़शुदा युवती ने फांसी...

ग्वालियर के चार शहर का नाका पर तड़के तलाक़शुदा युवती ने फांसी लगाकर की आत्महत्या 

Gwalior

ग्वालियर। चार शहर का नाका नृसिंग नगर में सोमवार की तड़के पुष्पा कुशवाह ने घर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका की तीन साल पहले शादी हुई थी। पति से अनबन होने के कारण तलाक हो गया है। मृतका यहां मायके में रह रही थी। स्वजन की सूचना पर हजीरा थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है।


चार शहर का नाका नृसिंग नगर निवासी मंशाराम कुशवाह की 22 वर्षीय पुत्री पुष्पा कुशवाह की शादी लगभग तीन साल पहले हुई थी। शादी के पुष्पा की ससुरालियों व पति से बनी नहीं। पति से विवाद होने के बाद वह मायके आ गई। पुष्पा का पति से तलाक हो गया और वह अभी मायके में रह रही थी। पति से तलाक होने के बाद पुष्पा उदास रहती थी।
 
मायके पक्ष का कहना है कि पुष्पा रविवार की रात को सामान्य थी। परिवार के लोगों के साथ खाना खाकर कमरे में सोने चली गई। तड़के पुष्पा का शव कमरे में फांसी पर लटका मिला। आशंका जताइ जा रही है कि स्वजनों के सो जाने के बाद उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवती के फांसी लगाने की सूचना सुबह स्वजन ने हजीरा थाना पुलिस को दी। पड़ताल के लिए पुलिस मौके पर पहुंच गई।
Daily Update के लिए अभी डाउनलोड करे : MP samachar का मोबाइल एप
error: Content is protected !!
Exit mobile version