भोपाल |(madhyapradeh )अब नहीं बन पाएगा ड्राइविंग टेस्ट में अगर कोई 60 प्रतिशत से ज्यादा गलतियां करेगा तो उसे टेस्ट में फेल माना जाएगा. भोपाल से इस नए नियम की शुरूआत होने जा रही है driving licenseके लिए होने वाला टेस्ट अब Computerized होगा राजधानी भोपाल के कोकता स्थित परिवहन विभाग की नई Rto बिल्डिंग में एक नया Driving testing ट्रैक बनाया गया है. जिस पर Driving लाइसेंस के लिए आवेदन करने वालों का टेस्ट होगा. यह टेस्ट अब Computerized होगा जिसमें टेस्ट देने वाले की सभी गलतियां पकड़ी जाएगी|
Driving testing ट्रैक पर अगर आवेदक ने दो या चार पहिया वाहन चलाते समय ट्रैफिक के 60 फीसदी से ज्यादा नियम तोड़े तो उसे Computerized सिस्टम फेल कर देगा 60 प्रतिशत गलतियां पाए जाने पर ड्राइविंग लाइसेंस के टेस्ट में आवेदक फेल माना जाएगा और उसका डीएल नहीं बन पाएगा हालांकि व्यक्ति फिर से टेस्ट देकर और उसमें पास होकर DL बनवा सकेगा|
कोकता स्थित RTO Office में यह नया टेस्टिंग ट्रैक बनाया गया है जिसकी जिम्मेदारी स्मार्ट चिप Private Limited कंपनी संभाल रही है company के इंजार्च राजेश शर्मा के मुताबिक दो और चार पहिया वाहन के लिए यह नया टेस्टिंग ट्रैक बनाया गया है जिसको पूरी तरह से चेक कर लिया गया है इस system में किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं है engineers ने भी इस टेस्टिंग ट्रैक की जांच कर ली है जल्द ही इसकी रिपोर्ट परिवहन विभाग को सौंप दी जाएगी |
Daily Update के लिए अभी डाउनलोड करे : MP samachar का मोबाइल एप