Friday, April 18, 2025

कम खर्चे में करें चार धाम यात्रा, IRCTC ने लॉन्च किया ये पैकेज

नई दिल्ली। गर्मियां शुरु होते ही उत्तराखंड स्थित चार धाम यात्रा की शुरुआत हो गई है। रेलवे की टिकट बुकिंग सर्विस IRCTC ने इस यात्रा के लिए किफायती दरों पर एक खास टूर पैकेज लॉन्च किया है। इस टूर पैकेज के तहत आपको काफी कम खर्च में ही केदारनाथ, बद्रीनाथ, यमुनोत्री और गंगोत्री के दर्शन करने का मौका मिलेगा। तो अगर आप गर्मियों के इस सीजन में उत्तराखंड की बर्फीली वादियों में परिवार के साथ धार्मिक यात्रा पर जाना चाहते हैं, तो ये पैकेज आपके लिए काफी उपयोगी है।

 

IRCTC के इस टूर पैकेज की शुरुआत पटना से होगी और यह यात्रा मई और जून में कराई जाएगी। उत्तराखंड स्थित इस चार धाम यात्रा का पूरा टूर पैकेज 11 दिन और 12 रातों का है। इस टूर पैकेज में यात्रियों को होटल में रुकने, फ्लाइट का टिकट, लंच-डिनर और यात्रा से जुड़ी सभी सुविधाएं मुहैया कारई जाएंगी। इस टूर पैकेज में ट्रेवेल इंश्योरेंस भी शामिल है।

 

 

IRCTC की उत्तराखंड स्थित चार धाम की इस धार्मिक यात्रा की शुरुआत 24 मई से होगी। यह यात्रा 4 जून तक चलेगी। इसके लिए आपको पटना एयरपोर्ट से फ्लाइट पकड़नी होगी। ये यात्रा दिल्ली से होते हुए हरिद्वार, केदारनाथ, यमुनोत्री और गंगोत्री से वापस हरिद्वार, दिल्ली और पटना में पूरी होगी। इस पैकेज का नाम चार धाम यात्रा एक्स पटना रखा गया है। इस यात्रा में सैलानियों को केदारनाथ, बद्रीनाथ, यमुनोत्री और गंगोत्री की यात्रा कराई जाएगी। इस टूर के रेट की बात करें तो एक व्यक्ति के लिए आपको 88,550 रुपये खर्च करने होंगे। वहीं 2 लोगों के लिए किराया 70,110 रुपये तय किया गया है। अगर आप 3 लोगों के साथ जाते हैं तो प्रति व्यक्ति किराया मात्र 67,240 रुपये रखा गया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!