15 मई से पहले जरूर कर लें ये काम, वरना बंद हो जाएगा आपका #WhatsApp

बीते कुछ समय से सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक के स्वामित्व वाला मैसेंजर ऐप व्हाट्सएप (WhatsApp) अपनी प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर आलोचना का सामना कर रही है। WhatsApp की नई प्राइवेसी पॉलिसी पहले 8 फरवरी से लागू होने वाली थी लेकिन विवाद बढ़ने पर इस तारीख को 15 मई 2021 तक बढ़ा दिया गया था। अब WhatsApp पर फिर से तीन माह बाद इस प्राइवेसी पॉलिसी को लागू किया जा रहा है और प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर WhatsApp अपने यूजर्स को नोटिफिकेशन भी भेज रहा है। इसका मतलब ये है कि WhatsApp की प्राइवेसी पॉलिसी को यूजर्स को 15 मई 2021 से पहले स्वीकार करना होगा। ऐसे में आपके लिए यह जानना बेहद जरूरी है कि आप इसे स्वीकार नहीं करते हैं तो क्या होगा?

 

15 मई में WhatsApp की नई पॉलिसी लागू होने जा रही है और इस बार कंपनी इस पॉलिसी को टालने के मूड में नहीं दिख रही है।कंपनी ने कहा है कि जो यूजर्स व्हाट्सएप की नई पॉलिसी 15 मई तक स्वीकार नहीं करते हैं तो उसके बाद कोई मैसेज नहीं भेज पाएंगे और ना ही प्राप्त कर पाएंगे।

प्राइवेसी पॉलिसी की शर्तों को स्वीकार नहीं करते हैं तो यूजर्स का खाता इनएक्टिव दिखेगा और इनएक्टिव अकाउंट 120 दिन बाद डिलीट हो जाएगा। शर्तों को स्वीकार करने के लिए कंपनी हर रोज या फिर कुछ दिनों पर नोटिफिकेशन देती रहेगी और फिर इसे भी बंद कर देगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!