الرئيسية एमपी समाचार ऑक्सीजन ले जाने पर भिड़े डॉक्टर और SI ,डॉक्टर पर लगा वर्दी...

ऑक्सीजन ले जाने पर भिड़े डॉक्टर और SI ,डॉक्टर पर लगा वर्दी फाड़ने का आरोप

Doctor and SI clashed over carrying

ग्वालियर में ऑक्सीजन के लिए एक निजी हॉस्पिटल का डॉक्टर और महाराजपुरा थाना का सब इंस्पेक्टर आपस में भिड़ गए। दोनों में मारपीट होने लगी। SI ने डॉक्टर में थप्पड़ों से पीटा तो डॉक्टर ने SI की वर्दी फाड़ दी। दोनों पहले ऑक्सीजन ले जाने की बात पर भिड़े थे।

घटना रविवार शाम पिंटो पार्क स्थित ऑक्सीजन प्लांट की है। घटना का पता चलते ही CSP रवि भदौरिया मौके पर पहुंचे और स्थिति को संभाला। डॉक्टर और SI में सुलह कराई। दोनों की दोस्ती कराकर इस समय सिर्फ लोगों के हित के लिए काम करने की सलाह दी। पर मारपीट का CCTV फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है |

error: Content is protected !!
Exit mobile version