प्रदूषण से बचने के लिए कुछ दिनों के लिए दिल्ली से बाहर जाने की डॉक्टरों ने दी सलाह सोनिया गांधी को 

नई दिल्ली | कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को राष्ट्रीय राजधानी में भारी प्रदूषण से बचने के लिए कुछ दिनों के लिए दिल्ली से बाहर जाने की डॉक्टरों ने सलाह दी है. उन्होंने कहा कि गांधी कुछ दिनों के लिए गोवा या चेन्नई में शिफ्ट हो सकती हैं. दरअसल, सोनिया गांधी के सीने में इंफेक्शन होने के वजह से डॉक्टरों ने यह सलाह दी है| 

यह जानकारी पार्टी सूत्रों ने शुक्रवार को दी है. उन्होंने कहा कि गांधी शुक्रवार दोपहर को दिल्ली से बाहर निकल सकती हैं और उनके साथ राहुल गांधी या प्रियंका गांधी वाड्रा जा सकते हैं. सूत्रों का कहना है कि गत अगस्त महीने में अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद से सोनिया गांधी चिकित्सा निगरानी में हैं और चिकित्सक उनके सीने में सक्रमण के लगातार बने रहने से चिंतित हैं. खासकर उनकी चिंता इस बात को लेकर है कि दिल्ली में वायु प्रदषण की मौजूदा स्थिति उनकी सेहत के प्रतिकूल है |

 

कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि वायु प्रदूषण के कारण सोनिया के सीने में संक्रमण और अस्थमा बढ़ गया है और चिकित्सकों ने उन्हें कुछ दिनों के लिए दिल्ली से बाहर जाने की सलाह दी है. सोनिया गांधी ऐसे समय दिल्ली से बाहर जा रही है जब बिहार चुनाव में कांग्रेस के निराशाजनक प्रदर्शन को लेकर पार्टी के भीतर से ही आत्मचिंतन की मांग उठ रही है| 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!