14.2 C
Bhopal
Saturday, January 4, 2025

डॉक्टर की बेकाबू कार ने छह को टक्कर मारी , हादसे में दो की मौत

Must read

जबलपुर। विजय नगर थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात एक होम्योपैथी चिकित्सक की तेज रफ्तार कार ने एसबीआई चौक पर कहर बरपाया। अनियंत्रित कार ने पहले एक अन्य कार को टक्कर मारी और फिर सड़क पर लहराते हुए छह राहगीरों को चपेट में ले लिया।

इस हादसे से सड़क पर अफरा-तफरी मच गई। दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल माढ़ोताल बर्फानी नगर निवासी मुन्नी बाई और रवि शंकर की अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस ने कार जब्त कर चालक संजय पटेल को गिरफ्तार कर लिया है।

अनियंत्रित कार बनी हादसे की वजह
पुलिस के अनुसार, होम्योपैथी चिकित्सक संजय पटेल अपनी कार (एमपी 20 जेडई 5172) से कहीं जा रहे थे। एसबीआई चौक के पास तेज गति के कारण कार का नियंत्रण बिगड़ गया। कार ने सामने चल रही एक अन्य कार को टक्कर मारी और फिर छह राहगीरों को टक्कर मारते हुए कई मीटर तक लहराती रही।

घटना में रविशंकर दुबे, आनंद सिंह, दीपा शुक्ला, मुन्नी बाई, वैशाली नामदेव, और मोहित शर्मा घायल हो गए। इनमें से मुन्नी बाई और रवि शंकर ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।

भागने की कोशिश में और बढ़ा हादसा
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि चालक ने हादसे के बाद तेजी से भागने की कोशिश की, जिससे कार और ज्यादा अनियंत्रित हो गई और अन्य राहगीरों को भी चपेट में ले लिया। इस दौरान एसबीआई चौक और विजय नगर मार्ग पर ट्रैफिक जाम लग गया।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया और क्षतिग्रस्त कार को जब्त कर लिया। आरोपी चालक के लाइसेंस और वाहन के दस्तावेजों की जांच की जा रही है।

14 वर्षीय किशोर की संदिग्ध मौत
दूसरी घटना में, जालंधर के भार्गव कैंप क्षेत्र में महात्मा ज्ञान गिरि महाराज मंदिर के पास शुक्रवार सुबह 14 वर्षीय किशोर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सोशल मीडिया पर पूर्व पार्षद के पति ऋतेश निहंग ने दावा किया कि किशोर की मौत नशे की वजह से हुई।

परिवार ने दोपहर में किशोर का अंतिम संस्कार कर दिया। हालांकि भार्गव कैंप थाना पुलिस ने बताया कि इस घटना की उन्हें कोई जानकारी नहीं है। ऋतेश निहंग ने बताया कि गुरुवार देर रात किशोर नशे में धुत्त होकर इलाके में गिरा पड़ा था, जिसे स्थानीय लोगों ने परिवार को सूचित कर घर भेजा था।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!