मासूम पर कुत्ते का हमला, सीएम शिवराज ने जताई नाराजगी

भोपाल। बांसखेड़ी में रहने वाले शिवकुमार कुशवाह की 7 साल की बेटी सुहानी शाम को घर के पास से गुजर रही थी। इसी दौरान एक कुत्ते ने उस पर हमला कर दिया। आसपास मौजूद लोग उसे बचा पाते, उससे पहले ही कुत्ते ने बच्ची को लहूलुहान कर दिया। बच्ची को जैसे-तैसे कुत्ते से बचाकर लोग जेके हॉस्पिटल लेकर पहुंचे, लेकिन यहां भर्ती न किए जाने के कारण परिवार वाले इधर-उधर भटकते रहे। समाजसेवी नीलम मिश्रा ने बताया कि बच्ची की हालत नाजुक है। नगर निगम कमिश्नर केवीएस चौधरी ने इस मामले में कहा कि अभी जानकारी मिली है। कुत्तों को लेकर लगातार कार्रवाई कर रहे हैं। फिर से कार्रवाई की जाएगी। कुत्ते के हमले से घायल 7 साल की मासूम का कमला नेहरू अस्पताल में इलाज चल रहा है। देर रात मंत्री विश्वास सारंग और महापौर मालती राय ने अस्पताल पहुंचकर बच्ची से मुलाकात की। उन्होंने बच्ची का हाल जाना। मंत्री सारंग ने डॉक्टरों को बेहतर इलाज करने के निर्देश दिए।

 

बच्ची सुहानी की बड़ी बहन 11 वर्षीय सोहना पर भी कुत्ते ने दो दिन पहले हमला कर दिया था। इससे सोहना भी जख्मी हो गई थी। इसके दो दिन बाद अब सुहानी पर कुत्ते ने हमला कर दिया। बांसखेड़ी समेत आसपास के इलाके में कुत्तों के कई झुंड हैं, जो राहगीरों और यहां रहने वाले लोगों को काटने के लिए दौड़ते हैं। कोलार रोड पर सर्वधर्म से लेकर बैरागढ़ चिंचली तक कई बार राहगीर दुर्घटना का शिकार भी हो चुके हैं। बावजूद कुत्तों को पकड़ने की बड़ी कार्रवाई नहीं की गई।

 

 

1 जनवरी 2022 को बागसेवनिया इलाके में चार साल की बच्ची पर 5 आवारा कुत्तों ने अटैक कर दिया था। बच्ची के सिर, कान और हाथ में गहरे घाव हुए थे। चेहरे के साथ ही पेट, कमर और कंधे पर भी चोट लगी थी। इसके बाद काफी हंगामा मचा था। हाईकोर्ट ने मामले को संज्ञान में लेकर कलेक्टर और निगम कमिश्नर से जवाब मांगा था। वहीं, सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी नाराजगी जाहिर की थी। इसके बाद निगम ने कुत्तों को पकड़ने की मुहिम शुरू की थी, जो कुछ दिन बाद ही ठंडी पड़ गई। अब फिर से आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ गया है

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!