सागर। बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां मोतीनगर पुलिस ने एक ही नंबर की दो बसें जब्त की है. ये दोनों बसें अहमदाबाद से प्रयागराज महाकुंभ में गई थी और वापस अहमदाबाद जा रही थी. बस में सवार यात्रियों की शिकायत पर पुलिस ने बस को जब्त किया है. दोनों बसें उज्जैन में रजिस्टर्ड है. प्राथमिक जांच में गड़बड़झाला सामने आया है.
जानिए पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, बस में सवार यात्रियो ने दस दस हजार रुपये का पैकेज लिया था. जिसमें खाना पीना चाय नाश्ता सब शामिल था. यात्रियों के मुताबिक सफर शुरू होते ही बस संचालको ने तय बात को न मानते हुए परेशान करना शुरू कर दिया. जैसे तैसे उन्होंने महाकुंभ में स्नान कर लिए. ये बस लौट रही थी. लेकिन यात्रियों को लगातार परेशान किया जा रहा था. थक हारकर जब सब तंग आ गए तो उन्होंने रविवार की शाम को सागर में बस को रुकवाया और पुलिस को सूचना दी.
ऐसे हुआ खुलासा
शिकायत मिलने के बाद मौके पर पहुंची मोतीनगर पुलिस जांच पड़ताल कर रही थी. इसी दौरान बड़ी बात सामने आई. जांच पड़ताल के दौरान सामने से इसी ट्रेवल एजेंसी की दूसरी बस आ रही थी. जब यात्रियों और पुलिस ने देखा तो इस बस में भी वही नंबर था, जो रोकी गई बस का नंबर था. मतलब दोनों बसें एक ही नंबर की थी. पुलिस को देखकर दूसरी बस तेज रफ्तार भागी. लेकिन पुलिस ने पीछा करते हुए इस बस को भी रोक लिया.
दोनों बसें जब्त
फिलहाल दोनों बसों को जब्त कर मोतीनगर थाने में रखा गया है. थाना प्रभारी के मुताबिक ये बसें उज्जैन में रजिस्टर्ड है और प्राथमिक जांच में गड़बड़झाला सामने आया है. मोतीनगर पुलिस उज्जैन आरटीओ से संपर्क में है और ये पता लगा रही है कि आखिर एक नंबर की दो बसें सड़क पर कैसे दौड़ रही है? पुलिस ने दोनों बसों के 75 यात्रियों को भोजन आदी की व्यवस्था करने के साथ उन्हें अहमदाबाद भेजने की व्यवस्था की और तीर्थ यात्रियों को रवाना किया है.