इसके साथ ही फारेस्ट विभाग द्वारा की जा रही वर्षों से बने उनके झोंपडो को हटाने की कार्यवाही भी रोकने के साथ ही दबंगों के कब्जे हटाने की भी मांग की हैं। आदिवासियों के इस आंदोलन का नेतृत्व सहरिया क्रांति के संयोजक संजय बेचैन ने किया। संजय बेचेन ने कहा कि अगर दबंगो के अतिक्रमण नही हटाये गए तो पुनः आंदोलन होगा। साथ ही पुलिस ने अन्य आरोपियों के नाम शामिल कर उन्हें शीघ्र पकड़ने की बात कही है।
आदिवासियों पर टूटा दबंगो का कहर, आदिवासियों पर 3 दर्जन दबंगो ने किया हमला
शिवपुरी, मोनू प्रधान :- शिवपुरी (Shivpuri) जिले की कोलारस तहसील के ग्राम सनवारा में कल रात्रि में गांव के तीन दर्जन दबंगो द्वारा आदिवासियों के साथ बेरहमी से मारपीट करने एवं महिलाओं के साथ अभद्रता करने से गुस्साए आदिवासियों ने मंगलवार दोपहर कोलारस थाने का घेराब किया। इस दौरान लगभग एक सैंकड़ा आदिवासियों ने लगभग तीन घण्टो तक थाने का घेराब कर नारेबाजी की। आदिवासियों की मांग थी कि जिन लोगों ने उनके साथ मारपीट, महिलाओं के साथ अभद्रता एवं उनके घर तोड़े हैं उन्हें शीघ्र गिरफ्तार किया जाए।