भोपाल। कमलनाथ सरकार के वरिष्ठ नेता और कांग्रेस विधायक डॉ. गोविन्द सिंह की छोटी बहन विमला जादौन का हार्टअटैक से निधन हो गया, इसके बावजूद उन्होंने अपनी नदी बचाओ पदयात्रा को नहीं रोका।
वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ. गोविन्द सिंह भिण्ड जिले में अवैध उत्खनन के खिलाफ नदी बचाओ पदयात्रा निकाल रहे हैं। शनिवार को ही लहार स्टेडियम से पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने हरी झंडी दिखाकर उनकी पदयात्रा का शुभारंभ किया था। इस पदयात्रा में लगभग 500 लोग उनके साथ पैदल चलकर नदी बचाने के लिए जनजागरूकता फैला रहे हैं। रविवार को उनकी यात्रा भारौली पहुंची थी, तभी खबर आई कि हृदयाघात से उनकी छोटी बहन विमला जादौन का निधन हो गया है। इस खबर के बाद डॉ. गोविंद ने अपने बेटे अमित सिंह को ग्वालियर रवाना कर दिया। समर्थकों के कहने के बाद भी उन्होंने यात्रा स्थगित नहीं की है |
डॉ. गोविंद सिंह की यह पदयात्रा 11 सितम्बर को दतिया में समाप्त होगी। बहन के निधन की सूचना के बाद पदयात्रियों को लगा था कि यह दूसरे दिन ही समाप्त हो जाएगी, लेकिन डॉ. गोविन्द सिंह ने सभी कार्यकर्ताओं के साथ 2 मिनट का मौन रखकर अपनी बहन को श्रद्धांजलि दी और यात्रा यथावत 11 सितम्बर तक जारी रखने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि हर अच्छे काम में बाधा आती है, लेकिन हम इस निजी दुख को सहन करके पदयात्रा जारी रखेंगे।