जबलपुर। राष्ट्रीय राजमार्ग रीवा-नागपुर में आज चलते-चलते एक ट्रक अचानक ही पलट गया, जिसमें सवार ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हों गई। घटना सिहोरा थाना के मोहसाम गांव के पास की है, बताया जा रहा है कि ट्रक चालक को अचानक ही हार्ट अटैक आ गया था जिसके चलते ट्रक अनियंत्रित हों गया और सड़क किनारे जाकर पलट गया। मृतक ट्रक चालक तमिलनाडू का था जो कि रीवा तरफ से नागपुर जा रहा था।
घटना की जानकारी लगते ही सिहोरा थाना पुलिस का स्टाफ मौके पर पहुंचा जहाँ ट्रक चालक को बाहर निकालकर सिहोरा अस्पताल लाया गया जहाँ डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्रथमदृष्टया हार्ट अटैक आने से ट्रक चालक की मौत होना बताया जा रहा है, हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह सामने आ पाएगी। ट्रक चालक का नाम वीरा कुमार (42) है जों कि रामाएंकल गांव, हिटन पट्टी का रहने वाला था। मृतक के पास मिलें मोबाइल से सिहोरा थाना पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दी है।
सिहोरा थाने में पदस्थ एसआई एन.एल रजक ने बताया कि आज दोपहर करीब साढ़े बारह बजे दोपहर सूचना मिली थी कि कटनी से जबलपुर आते समय मोहसाम गांव के पास ट्रक पलट गया है जिसमें चालक अकेला था। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक का मोबाइल देखा तो उसमें कई लोगों के फोन लगातार आ रहें थे। एसआई ने बताया कि तमिल भाषा में बात करने के कारण उनको घटना के विषय में बताने में समस्या आ रहीं थी, हालांकि थोड़ी बहुत अंग्रेजी भाषा में उन्हें समझाया गया तब उन्हें घटना के विषय में पता चला। पुलिस के मुताबिक मृतक के भाई और मामा तमिलनाडू से निकल चुके है, वही शव को पोस्टमार्टम के मरचुरी में रखवाकर जांच शुरू कर दी गईं है।