बड़वानी। बड़वानी जिले के सेंधवा के घोड़ेशाह वली स्लम एरिया के रहने वाले एक ड्राइवर की किस्मत रातों-रात खुल गई। हुआ यूं कि बड़वानी के रहने वाले शाहबुद्दीन मंसूरी अचानक से करोड़ पति बन गए हैं। शाहबुद्दीन ने आईपीएल में कोलकत्ता और पंजाब के मैच पर ऑनलाइन गेमिंग एप पर मात्र 49 रुपये का दांव खेला था। ऑनलाइन एप पर उनकी बनाई हुई टीम ने बेहतर प्रदर्शन किया, जिसके चलते उन्होंने डेढ़ करोड़ रुपये का इनाम जीत लिया है।
सेंधवा के वार्ड क्रमांक 3 घोड़ेशाह वली बाबा मोहल्ले में रहने वाले ड्राइवर शाहबुद्दीन जो करीब 2 साल से ऑनलाइन गेमिंग एप ड्रीम11 में टीम बनाकर अपनी किस्मत आजमा रहे थे। कल कोलकाता और पंजाब के बीच हुए मैच में युवक शाहबुद्दीन ने 49 रुपये इंट्री फीस वाली कैटेगरी में टीम बनाई और पहला स्थान पाया। पहला स्थान पाने पर युवक को इनाम राशि डेढ़ करोड़ रुपये मिलेगी। डेढ़ करोड़ रुपये की राशि जीतने पर युवक की खुशी का ठिकाना नही है। पेशे से ड्राइवर शहाबुद्दीन का कहना है कि वह 2 साल से यह गेम खेल रहा है और कल वाले मैच में उसने टीम बनाई और डेढ़ करोड़ रुपये की इनामी राशि जीती है।
युवक ने जीती हुई रकम में से 20 लाख रुपए कल विड्रोल किए हैं जिसमें से 6 लाख रुपये टैक्स के रूप में कटेंगे और 14 लाख रुपये उसके खाते में आएंगे। हालांकि अभी यह प्रोसेस में बता रहा है। डेढ़ करोड़ रुपये की इनामी राशि का पहला पुरस्कार गेम एप के वॉलेट में आ चुका है। युवक का कहना है कि वह किराए के मकान में रहता है और सबसे पहले उसका सपना है कि वह इस इनामी राशि से खुद का घर बनाएगा और उसके बाद कुछ अन्य काम व्यवसाय करेगा। इतनी बड़ी इनामी राशि जीतने के बाद परिवार की खुशी का ठिकाना नहीं है और लोग फोन लगाकर और घर आकर उसे बधाई दे रहे हैं।
Recent Comments