الرئيسية प्रदेश ड्राइविंग लाइसेंस बनाना हुआ आसान आधार से होगा ऑनलाइन काम

ड्राइविंग लाइसेंस बनाना हुआ आसान आधार से होगा ऑनलाइन काम

driving license

नई दिल्ली | जिन लोगों को गाड़ी चलानी आती है पर उनके पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है, ऐसे लोगों के लिए ये खबर काम की है केंद्र सरकार द्वारा परिवहन से जुड़ी 16 सुविधाओं के लिए ऑनलाइन सेवा शुरू की जा रही है जो इसी महीने  से लागू की जाएगी वाहन चालकों को लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनाने और वाहन का टेम्परेरी रजिस्ट्रेशन कराने के लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है अब ये काम आप घर बैठे ही करा सकते हैं. आधार कार्ड की मदद से घर बैठे ही आप अपना लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस और  वाहन का टेम्परेरी रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे |

इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए उपभोक्‍ता को सरकार की वेबसाइट https://parivahan.gov.in/parivahan/en/content/driving-licence-0 पर आधार कार्ड को प्रमाणि‍त करना होगा.सरकार ने कई कामों के लिए आधार कार्ड को अनिवार्य कर दिया है, जिसमें से एक ये भी है |

आधार कार्ड पुष्टिकरण के बाद ड्राइविंग लाइसेंसृ और वाहन का रजिस्ट्रेशन करने के लिए अन्य दस्तावेजों की जरूरत नहीं पड़ेगी. इस सुविधा को लागू करने के लिए प्रौद्योगिकी मंत्रालय की मंजूरी मिल चुकी है बता दें कि सड़क परिवहन मंत्रालय की ओर से जारी सूचना के तहत परिवहन जो 16 सुविधाएं ऑनलाइन की जाएंगी, उनमें नया लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस, ड्राइविंग लाइसेंस का नवीनीकरण, डुप्लीकेट डीएल, ड्राइविंग लाइसेंस व वाहन पंजीकरण प्रमाण पत्र में पता बदलना, अंतरराष्ट्रीय ड्राइविंग परमिट, अस्थायी वाहन पंजीकरण, पंजीकरण के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र, डुप्लीकेट पंजीकरण प्रमाण पत्र, वाहन ट्रांसफर आदि सेवाएं शामिल हैं |

Daily Update के लिए अभी डाउनलोड करे : MP samachar का मोबाइल एप  

error: Content is protected !!
Exit mobile version