الرئيسية प्रदेश ग्वालियर नशे की लत ने स्टेट चैंपियन से बना दिया अपराधी, कच्ची देसी शराब...

नशे की लत ने स्टेट चैंपियन से बना दिया अपराधी, कच्ची देसी शराब के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार

ग्वालियर। शहर के हजीरा थाना पुलिस ने एक ऐसे शातिर शराब व स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है, जो स्कूल स्तर पर वॉलीबॉल में स्टेट चैंपियन रह चुका है और उसने कई मेडल भी जीते हैं। लेकिन नशे की लत में वह ऐसा फंसा कि अपराधी बन गया। हजीरा थाना पुलिस ने उसे 5 लीटर देसी कच्ची शराब के साथ पकड़ा है और शहर के ग्वालियर व हजीरा थाना में उसके खिलाफ स्मैक, शराब, तस्करी, अवैध वसूली, मारपीट व अवैध हथियार रखने के करीब 12 आपराधिक मामले दर्ज हैं।

दरअसल हजीरा थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि एक शातिर बदमाश शराब लेकर उसे ठिकाने लगाने जा रहा है। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम ने शराब तस्कर की घेराबंदी की और बिरला नगर श्याम बाबा मंदिर के पास से शातिर बदमाश देवेन्द्र भदौरिया उर्फ नेता निवासी बिरला नगर लाइन नंबर-1 को गिरफ्तार किया है। उसके पास से पुलिस को 5 लीटर कच्ची शराब मिली है। 
 
पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों से पूछताछ शुरू की तो वह रोने लगा और उसने अपनी कहानी पुलिस को सुनाई, तो वह भी दंग रह गए कि जिस शातिर शराब तस्कर नेता उर्फ देवेन्द्र भदौरिया पर हजीरा और ग्वालियर थाने में करीब एक दर्जन अपराध दर्ज हैं। वह एक समय स्कूल स्तर पर अंडर-19 वॉलीबॉल टीम में स्टेट तक खेल चुका है। लेकिन बाद में उसे नशे की ऐसी लत लगी, जिसके बाद वह बिगड़ता चला गया। जो लोग कभी उसे इलाके की शान कहते थे, वही आज उसकी अपराधिक गतिविधियों व शराब पीकर हंगामें करने के कारण परेशान है।
error: Content is protected !!
Exit mobile version