ग्वालियर। पुलिस की लगातार सख्ती और जोखिम से बचने के लिए नशे के सौदागर अब ट्रेनों के जरिए तस्करी कर रहे है। बिहार, उड़ीसा और छत्तीसगढ़ से ट्रेनों के रास्ते गांजा की बड़ी खेप की दिल्ली नोएडा और गाजियाबाद भेजी जा रही हैं। ग्वालियर क्राइम ब्रांच ने रविवार देर रात रेलवे स्टेशन से एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार कर उसके पास से 20 किलो गांजा बरामद किया है। तस्कर छत्तीगसढ़ से गांजा लेकर गाजियाबाद जा रहा था। पुलिस इससे पूछताछ में जुट गई है।
ट्रेन से लाया गांजा की खेप, ग्वालियर क्राइमब्रांच ने दबोचा
सोमवार देर रात क्राइम ब्रांच को रेलवे स्टेशन इलाके में एक संदिग्ध के घूमने की जानकारी मिली थी। क्राइम ब्रांच और पड़ाव पुलिस ने रेलवे स्टेशन पर सर्चिंग की तो प्लेटफॉर्म नंबर 4 के बाहर एक संदिग्ध युवक थैला लेकर खड़ा था। पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने बताया कि संदिग्ध को हिरासत में लेकर उसके थैले की तलाशी ली तो उसमें गांजा के तीन पैकेट बरामद हुए। जिसमे कुल 20 किला गांजा था, जिसकी कीमत एक लाख 62 हज़ार रुपए है। पकड़ा गया गांजा तस्कर बिहार का रहने वाला मोहम्मद शौकत है। पूछताछ में शौकत ने बताया कि उसका परिवार गाजियाबाद में ही रहता है, वो छत्तीसगढ़ के रायपुर से गांजा लेकर गाजियाबाद जा रहा था।
नशे के सौदागरों के लिए ट्रेन बनी मुफीद साधन
शौकत ने बताया कि वो गांजा लेकर रायपुर से ग्वालियर तक ट्रेन से पहुंचा वहीं पुलिस से बचने के लिए वो ग्वालियर से दिल्ली के लिए सड़क के रास्ते जाने की तैयारी कर रहा था। इसी दौरान रेल्वे स्टेशन के बाहर निकलने के बाद शक होने पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। शौकत ने बताया की गांजा सहित अन्य नशीले पदार्थों की तस्करी के लिए ट्रेन सबसे सुरक्षित साधन है। ग्वालियर पुलिस अब गांजा तस्कर से पूछताछ कर इन के नेटवर्क का खुलासा करने में जुट गई है। ग्वालियर पुलिस ने बिहार और दिल्ली पुलिस से पकड़े गए तस्कर शौकत खान की आपराधिक जानकारी मांगी है। जिससे ये खुलासा हो पाएगा कि आखिर तस्करों का जाल कहां तक फैला हुआ है।