Home एमपी समाचार DSP बीएस अहिवार ने लगाई फांसी,फंदे पर लटकता मिला शव 

DSP बीएस अहिवार ने लगाई फांसी,फंदे पर लटकता मिला शव 

 

धार: प्रदेश के धार जिले से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। खबर है कि DSP बीएस अहरवार ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि मृतक डीएसपी पिछले कई महीनो से ड्यूटी से नादारद थे।

फिलहाल अभी इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है कि उन्होंने खुदकुशी क्यों की है। ​सूचना मिलने से मौके पर पहुंची पुलिस मर्ग कायम कर शव पीएम के लिए भेज आगे की कार्रवाई कर रही है।

मिली जानकारी के अनुसार DSP बीएस अहरवार PHQ भोपाल में पदस्थ थे। वहीं,आज उनकी लाश फांसी के फंदे पर लटकी मिली है। डीएसपी अहरवार ने रेबड़दा गांव स्थित अपने घर में फांसी लगाई है। फिलहाल मौत के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। मामला डही थानाा क्षेत्र का है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version