वसूली के ऑडियो में फंसे DSP कहा- यार जो भी हो लेकर आ जाओ समझा करो, कोर्ट में देना पड़ता है

भोपाल | क्राइम ब्रांच में पदस्थ डीएसपी दिनेश सिंह चौहान स्पा संचालक से रुपयों की फोन पर डिमांड करने के मामले में फंस गए हैं। पूरे मामले का ऑडियो सामने आया है। इसके बाद उनके खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई है। ऑडियो 2 दिसंबर को कोलार स्थित स्पा सेंटर पर कार्रवाई के बाद का बताया जाता है। इसमें वे आरोपी बनाए गए स्पा संचालक से 50 हजार रुपए लेने के बाद चालान पेश करने के नाम पर और रुपए मांग रहे हैं।

ये भी पढ़े : CM शिवराज श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र निधि संग्रह अभियान की करेंगे शुरुआत

ASP क्राइम ब्रांच गोपाल सिंह धाकड़ ने बताया कि मामला गंभीर है। ऑडियो सामने आते ही डीएसपी दिनेश सिंह चौहान के संबंध में रिपोर्ट डीआईजी समेत आला अधिकारियों को दे दी गई है। उनके खिलाफ सस्पेंड किए जाने और विभागीय जांच की अनुशंसा की गई है।

POLICE
POLICE

ASP धाकड़ ने बताया, पैसों के लेन-देन की बात सामने आने के बाद मामले पर कार्रवाई के लिए पत्र पुलिस मुख्यालय और सरकार को भेज दिया गया है। हालांकि भास्कर इस ऑडियो की पुष्टि नहीं करता। दिनेश चौहान जल्द ही रिटायर्ड होने वाले हैं।

डीएसपी बोले… यार, कोर्ट में देना होता है…

डीएसपी : अरे, राजेंद्र तुम आते क्यों नहीं हो?

आरोपी : अरे सर, आ ही रहा था, अनिल की वाइफ का फोन आ गया था।

डीएसपी : जल्दी से आ जाओ लेकर, जल्दी आओ। यहां खड़ा हूं, वल्लभ भवन के सामने।

आरोपी : सर, मेरी बात हुई थी उनसे। वो बोल रहे थे कि उतने पैसे नहीं कर पाएंगे। थोड़े बहुत कम-वम कर देंगे।

डीएसपी : ठीक है, तुम मत आओ, वैसे भी तुम्हारे बयान हो चुके हैं।

आरोपी : नहीं.. नहीं मैं आता हूं। गरीब आदमी हूं, कुछ का ही इंतजाम हुआ है।

डीएसपी : यार.. मैं ज्यादा तो नहीं बोल रहा हूं। वो तो कम है और क्या चाहिए?

आरोपी : 10 हजार रुपए नहीं हो पाएंगे। 7-8 हजार रुपए की बात कर लेता हूं। सर, अब आप कर लीजिए, 50 तो मैंने पहले ही कर दिए हैं।

डीएसपी : वो बात नहीं है यार। चालान का मामला अलग है। वो कोर्ट में भी देना पड़ता है। चल कोई बात नहीं। ले आ तू, ले आ।

Daily Update के लिए अभी डाउनलोड करे : MP samachar का मोबाइल एप  

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!