ग्वालियर। ग्वालियर में युवक-युवती वीडियो रील्स बनाने के जुनून में रविवार दोपहर अपनी जान को खतरे में डाल दिया। यह युवक-युवतियां झांसी रोड से गुजरने वाली रेल पटरियों पर शूटिंग करने पहुंचे थे, खास बात यह है कि इस रेलवे ट्रैक पर लगातार सुबह से रात तक दिल्ली और भोपाल जाने वाली रेल गाडियों दौड़ती रहती है। जहा आधा दर्जन युवक-युवतियां की टोली पटरियों पर लेटकर अपनी वीडियो शूट कर रहे थे। हालांकि कोई हादसा घटित होने से पहले ही पुलिस वहां पहुंच गई और उनको पकड़ लिया। जहा उनसे पूछताछ की और नाम पता नोट करने के बाद दोबारा भविष्य में इस तरह की गलती नहीं करने की समझाइश देकर उन्हें जाने दिया गया।
बता दें कि सोशल मीडिया पर लगातार नए युवक और युवतियां वाहवाही बटोरने के लिए अपनी जान को खतरे में डालकर अलग-अलग तरीके से अपना वीडियो शूट करते है और फिर उस वीडियो को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर डाल देते हैं।
मामले की जानकारी देते हुए ट्रैफिक डीएसपी नरेशबाबू अन्नोटिया ने बताया कि 12 फरवरी रविवार दोपहर को वह झांसी रोड इलाके से गुजर रहे थे। तभी उन्होंने रेल पटरियों पर चार पांच युवक और युवतियां वीडियो शूट करते दिखाई दिए। जिस तरह वह पटरियों पर वीडियो शूट कर रहे थे। वो तरीका बिलकुल जान जोखिम में डालने वाला था, इसलिए मैंने उन्हें पहले फटकारते हुए पट्टी से दूर हटाया। फिर उनसे पूछताछ की और उनको बताया कि वह जिस जगह में वीडियो रील्स बनाने के लिए शूटिंग कर रहे हैंवह डेंजर जोन है। फिलहाल उनको समझाइश देकर छोड़ दिया है साथियों ने वार्निंग भी दी है कि अगर वह दोबारा यहां आए तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।